आरंग में प्रधान पाठकों की मासिक कार्यशाला बैठक का सफल आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आरंग में प्रधान पाठकों की मासिक कार्यशाला बैठक का सफल आयोजन

 आरंग में प्रधान पाठकों की मासिक कार्यशाला बैठक का सफल आयोजन



आरंग

  विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा के मार्गदर्शन में तथा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बीआरसीसी प्रशिक्षण हॉल में आठ संकुलों के प्राथमिक प्रधान पाठक गणों के लिए एक महत्वपूर्ण उन्मुखीकरण कार्यशाला बैठक का आयोजन किया गया।





इस मासिक बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रधान पाठकों के नेतृत्व कौशल को बढ़ाना और छात्रों के लर्निंग आउटकम में सुधार लाना था।

 कार्यशाला के मुख्य बिंदु

कार्यशाला में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से साक्षी परिहार और काजल सिंह ने प्रधान पाठकों को महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से टिप्स दिए, जिनमें शामिल बिंदुओ में

 नेतृत्व कौशल का विकास, विद्यालय संचालन और शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हेतु प्रभावी नेतृत्व की भूमिका।



 बच्चों के लर्निंग आउटकम, छात्रों के सीखने के परिणामों का आकलन और उन्हें बेहतर बनाने की कार्ययोजना रही।

 सुधारात्मक कार्य योजना पर बच्चों के विविध स्तरों को समझते हुए उनके लिए उपयुक्त सुधारात्मक शिक्षण गतिविधियां संपादित कर

 लेखन कौशल और अभिव्यक्ति के अवसर देना छात्रों को बेहतर लेखन और विचारों की प्रभावी अभिव्यक्ति के लिए प्रेरित करना।

  फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी (FLN) के तहत नवीन और प्रभावी गतिविधियों को शामिल करना और गृहकार्य की उपयोगिता सुनिश्चित करना।

फाउंडेशन की टीम ने सुधार की दिशा में व्यावहारिक सुझाव और टिप्स दिए, जिससे प्रधान पाठक अपने विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता को नई ऊँचाई पर ले जा सकें

इस महत्वपूर्ण कार्यशाला की सफलता में संकुल समन्वयक हरीश दीवान, जितेंद्र शुक्ला, अमित अग्रवाल, सुनील पटेल, और अभिषेक तिवारी की भी सक्रिय सहभागिता रही।

इस अवसर पर प्रधान पाठक गण नर्सिंग दास मानिकपुरी,फागूराम देवांगन, रुक्मणि पटेल, अनुसुइया साहू,स्मिता साहू,सुनीता साहू, जया वर्मा, इंद्रा साहू,लक्षण लहरी,अरविंद वैष्णव,लोचन प्रसाद साहू,छोटूराम साहू,उमेंद्र चंद्राकर,सरिता चंद्राकर, डोमन डहरिया,लाल साहिबों,मनीराम साहू,उत्तम ध्रुव,ओमप्रकाश साहू मनहरण ध्रुव,गोपी चंद ध्रुव,गोपाल चंद्राकर,गुरुचंद पारधी ,पुरण लाल,दिगम्बर बरीहा,प्रवीण वर्मा, दानेंद्र साहू,अनुराधा देवांगन,सुशील कुमार आवड़े, भगवान दास नवरत्न, मधु पटेल, चमेली ध्रुव आदि की उपस्थिति रही

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads