संकुल केंद्र खमतराई में बाल मेला के साथ विविध गतिविधियों का हुआ आयोजन
संकुल केंद्र खमतराई में बाल मेला के साथ विविध गतिविधियों का हुआ आयोजन
आरंग
संकुल केंद्र खमतराई पूर्व माध्यमिक एवं हाई स्कूल के अंतर्गत बाल दिवस के उपलक्ष्य पर एफएलएन बाल मेला एवं क्रिकेट प्रतियोगिता ,1 मिनट गेम, चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़ आदि का आयोजन किया गया
क्रिकेट प्रतियोगिता मे बालको के वर्ग मे कक्षा नवमी, बालिका वर्ग दसवी जिसके विजेता इस प्रकार है एक मिनट में विजेता लाडली लोधी,कु खुशबू, होमेश्वरी साहू, वीणा साहू,दामिनी लोधी,लाडली लोधी,चम्मच दौड़ के विजेता हार्दिका लहरी,आर्यन लोधी,मीरा साहू,मीनाक्षी साहू,खिलेश बांधे,वीणा साहू,कु दामिनी,योगिता यादव मेंहदी प्रतियोगिता के विजेता इंदु साहू प्रथम, होमेश्वरी लोधी रहे सभी विद्यालय मे साथ ही न्योता भोज में खीर, पूड़ी ,नमकीन के माध्यम से बच्चों का मुंह मीठा कराया गया एवं विजेता प्रतिभागी प्रथम द्वितीय बच्चों को आकर्षक पुरस्कार भी दिए गए।
इस अवसर पर संकुल समन्वयक हरीश दीवान ने कहा कि यह मेला एवं खेल गतिविधियां बच्चों के उत्साह को बढ़ाने वाली है तथा शैक्षिक विकास के क्रम को गति देते है उन्होंने सभी विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं भी दी। वही शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला भोथली में बाल मेले के साथ आनंद मेला का भी आयोजन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार संकुल अंतर्गत सभी शालाएं जैसे कलई गुखेरा, प्राथमिक खमतराई में शासन के निर्देशानुसार बड़े ही उत्साह से एफएलएन मेला आयोजित किए गए जिसमें शाला विकास पदाधिकारी गण, जनप्रतिनिधि गण, माताओ एवं पालकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही प्रतियोगिता के सफल आयोजन में हरीश दीवान,सीमा राठौर, पुनेश्वर साहू, तारकेश्वर डडसेना, सी एल एनेश्वरी बबीता लहरें,हेमा बंजारे ,सौरभ साहू,का योगदान रहा
इस अवसर पर संकुल प्राचार्य लायक सिंह डहरिया, लक्षण लहरी, प्रधान पाठक तारामती बंजारे, दिगंबर बारिहा ,नरसिंह दास मानिकपुरी, शिक्षक गण तारकेश्वर डडसेना पुनेश्वर साहू,भूषण जलक्षत्रि आदि की भी उपस्थित रही।






