भागवत कथा सप्ताह का भव्य आयोजन ग्राम बेनीडीह
भागवत कथा सप्ताह का भव्य आयोजन ग्राम बेनीडीह
आरंग
जनकल्याण एवं सनातन धर्म के प्रचारक बाल ब्रह्मचारी पूज्य गुरुदेव श्रीमदजगद्गुरु द्वाराचार्य भवानंदपीठाधीश्वर स्वामी अभिरामदास देवाचार्य जी महाराज द्वारा ग्राम बेनीडीह(आरंग) के निवासी चमन निषाद के द्वारा ग्राम में भागवत कथा का आयोजन किया गया है,जिसमें गुरुदेव के द्वारा भागवत कथा के साथ जनकल्याण के लिए बच्चों एवं युवाओं में आध्यात्मिक स्तर की उन्नति मानवीय चेतना का विकास आपस मे आत्मीयता का संचार सतत् ईश्वर की भक्ति और शंका समाधान व प्रश्नोत्तरी श्रृंखला आध्यात्मिक शास्त्रों का पठन पाठन साधारण जनजीवन को उत्तम जीवन बनाने के हेतु प्रेरणास्पद व्याख्यान, नशा के दुष्परिणाम व नशा मुक्ति के संबंध में भी प्रचार किया जा रहा है जिसके लिए बच्चों के साथ सभा कर रहे है, जिसमें ग्रामवासियो का भरपूर सहयोग बना हुआ है
प्रतिदिन चार - पांच सौ भक्त कथा का श्रवण लाभ ले रहे हैं जो भक्त नहीं पहुंच पा रहे हैं वह यूट्यूब चैनल " *अध्यात्म की विरासत*"के माध्यम से कथा का श्रवण लाभ ले रहे हैं। ज्ञात हो कि कथा 14 नवंबर से प्रारंभ हो समापन 22 नवंबर को है।



