बाल दिवस पर देशभक्ति और आदिवासी गीतों से गुंजा चरौदा, सीआरपीएफ के जवानो ने बढ़ाया छात्रों का उत्साह
बाल दिवस पर देशभक्ति और आदिवासी गीतों से गुंजा चरौदा, सीआरपीएफ के जवानो ने बढ़ाया छात्रों का उत्साह
आरंग
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा में बाल दिवस को बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। साथ ही बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम और जनजाति गौरव पखवाड़ा के तहत् देशभक्ति गीत और आदिवासी गीतों की शानदार प्रस्तुति हुई।जो सभी के लिए बड़े ही आकर्षण का केन्द्र रहा।इस अवसर पर शिक्षकों के आग्रह पर सीआरपीएफ कैंप भिलाई रायपुर के उप महानिरीक्षक अजय कुमार सिंह के निर्देशन व उप कमांडेंट अजय सिंह के मार्गदर्शन में
सीआरपीएफ जवानों द्वारा बैंड के सुमधुर ध्वनि के साथ बच्चों ने एक साथ वंदे मातरम गीत का गायन किया।
जिसमें बच्चों ने तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जयकारे से वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीआरपीएफ कैंप भिलाई से सहायक कमांडेंट प्रवीण मोरे रहे।अध्यक्षता संस्था प्रमुख के के परमाल ने किया वहीं विशिष्ट अतिथि देवशरण धीवर सरपंच ग्राम पंचायत चरौदा,उप सरपंच रवि बंजारे ,हेमाराम परमार एसएमसी अध्यक्ष व पूर्व जनपद सदस्य सकुन चंद्राकर रहीं।इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी प्रवीण मोरे ने बालदिवस पर बच्चों का फैशन शो देशभक्ति गीत व आदिवासी गीत आयोजन की पहल की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा इस प्रकार के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा को अवसर मिलता है। बच्चे एक दूसरे से बहुत कुछ सीखते हैं। कार्यक्रम में प्राथमिक एवं नवीन प्राथमिक शाला चरौदा के बच्चों ने भी देशभक्ति व आदिवासी गीत की शानदार प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संचालन नवाचारी शिक्षक महेन्द्र पटेल ने किया। वहीं
आयोजन संयोजन में अहम् भूमिका शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल, सूर्यकांत चन्द्राकार, दीनदयाल धीवर, डिलेश्वर प्रसाद साहू, शिक्षिका संगीता पाटले की रही। बाल दिवस के उपलक्ष्य में सभी बच्चों के लिए नयापारा के समाजसेवी होरी पटेल द्वारा आइसक्रीम तथा पीपला फाउंडेशन आरंग के सदस्य संजय मेश्राम द्वारा चाकलेट व पेन भेंट किया गया।जिसका बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया।इस अवसर पर प्राथमिक एवं नवीन प्राथमिक शाला चरौदा के दोनों संस्था प्रमुख व सभी शिक्षक शिक्षिकाओं सहित बड़ी संख्या पालकों सीआरपीएफ जवानों व ग्रामीणों की उपस्थिति रही।



