दंतेवाड़ा से राजधानी रायपुर तक निकली गई हिन्दू राष्ट्र मोर्चा में शामिल हुए आरंग के शिवसैनिक
दंतेवाड़ा से राजधानी रायपुर तक निकली गई हिन्दू राष्ट्र मोर्चा में शामिल हुए आरंग के शिवसैनिक
आरंग
शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार जी के नेतृत्व में हिन्दू राष्ट्र मोर्चा रथ बस्तर के दंतेवाड़ा से मां दंतेश्वरी के पूजा अर्चना कर मोर्चा का शुभारंभ किया गया हिन्दू राष्ट्र मोर्चा 11 नवंबर को दंतेवाड़ा से चल कर गीदम, जगदलपुर , 12 नवम्बर को बस्तर , कोंडागांव , 13 नवम्बर को केशकाल , कांकेर , भानु प्रतापपुर , कोरार, चारामा, धमतरी , 14 को धमतरी शहर से कुरूद , अभनपुर होते हुए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची इस हिंदू राष्ट्र मोर्चा की प्रमुख मांगे हिंदू राष्ट्र गोषित किया जाए , गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिया जाए , वनांचल क्षेत्र में एवं पूरे प्रदेश में धर्मांतरण करवाने वाले पर कड़ी करवाही की मांग को लेकर यह यात्रा निकल गई थी जिसमे शिवसेना के आरंग विधानसभा के जिला ग्रामीण अध्यक्ष पार्षद प्रतिनिधि राकेश शर्मा, देवा साहू , भुनेश्वर लोधी, मोहित चक्रधारी, धर्मेंद्र धीवर, राजा तोड़े , रिंकु यादव, राकेश चंद्राकर रूपेश धीवर, रेखराज अग्रवाल, उजाला धीवर ,कमलेश निर्मलकर , कोमल यादव, बादल निषाद शिव सैनिक उपस्थित थे

