कल्पवृक्ष पब्लिक स्कूल में गूंजा “वन्दे मातरम्” — देशभक्ति से सराबोर हुआ परिसर
कल्पवृक्ष पब्लिक स्कूल में गूंजा “वन्दे मातरम्” — देशभक्ति से सराबोर हुआ परिसर
आरंग
“वन्दे मातरम्” के 150वें वर्ष पर कल्पवृक्ष पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्राचार्या नमिता राजपूत द्वारा मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने एक स्वर में “वन्दे मातरम्” का सामूहिक गायन कर मातृभूमि के प्रति अपनी गहन श्रद्धा व्यक्त की।
इस अवसर पर शिक्षिका रूपा धीवर ने बच्चों को बताया कि — “वन्दे मातरम् हमारे राष्ट्र की आत्मा है, जो हर भारतीय के हृदय में एकता और गौरव का संचार करता है।”
विद्यालय परिसर देशभक्ति के स्वरों से गुंजायमान रहा। अंत में सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया।
इस आयोजन ने विद्यार्थियों में देशप्रेम, अनुशासन और समर्पण की भावना को नई ऊर्जा प्रदान की।



