*देव दिवाली पर नर्मदा नगरी मंडला जिले के सुप्रसिद्ध महिष्मति घाट पर माँ नर्मदा जी की महाआरती में कैबिनेट मंत्री सहित ब्रह्माकुमारी बहनें रहीं उपस्थित*
*देव दिवाली पर नर्मदा नगरी मंडला जिले के सुप्रसिद्ध महिष्मति घाट पर माँ नर्मदा जी की महाआरती में कैबिनेट मंत्री सहित ब्रह्माकुमारी बहनें रहीं उपस्थित*
मंडला –
नर्मदा नगरी मंडला जिले के सुप्रसिद्ध महिष्मति घाट पर माँ नर्मदा जी की विशेष महाआरती हुई। इस मौके में मंडला जिले के सभी लोगों की भीड़ महिष्मति घाट पर थीं। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कैबिनेट मंत्री (मध्यप्रदेश शासन) बहन संपतिया उइके जी, मंडला जिला संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, सुभाष वार्ड सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, नैनपुर सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन, निवास सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी बहन एवं ब्रह्माकुमार भाई बहनें सहित शहर के स्थानीय लोग एवं आसपास के लोग उपस्थित रहे।
.....।.........
इस मौके में कैबिनेट मंत्री और ब्रह्माकुमारी बहनों सहित सभी ने माँ नर्मदा जी की आरती की।

