*नगर के सेठ फूलचंद अग्रवाल महाविद्यालय में रक्तदान महादान व सिकलिन जांच पर विशेष शिविर का हुआ आयोजन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*नगर के सेठ फूलचंद अग्रवाल महाविद्यालय में रक्तदान महादान व सिकलिन जांच पर विशेष शिविर का हुआ आयोजन*

 *नगर के सेठ फूलचंद अग्रवाल महाविद्यालय में रक्तदान महादान व सिकलिन जांच पर विशेष शिविर का हुआ आयोजन*



नवापारा (राजिम )

 सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में रक्तदान व सिकलिन परीक्षण के लिए विशेष शिविर का आयोजन भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबरा नवापारा, एचडीएफसी बैंक रायपुर व महाविद्यालय के रेड क्रॉस समिति, एन.एस.एस. इकाई व एनसीसी आर्मी नेवल के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय एकता दिवस व 77वें एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य पर किया गया। 





कार्यक्रम के प्रथम सत्र में शासी. निकाय के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष रमेश पहाड़िया, डायरेक्टर श्रीमती भावना यश अग्रवाल,   डॉ.एस.एन.पाण्डेय, डॉ.धीर वरु, देवेंद्र दुबे, रामअवतार यदु स्वास्थ्य केंद्र नवापारा तथा रेडक्रॉस की टीम की गरिमामयी उपस्थिति में माँ सरस्वती एवं युग पुरूष स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। शासी निकाय के अध्यक्ष ने कहा कि रक्तदान महादान है तथा रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। डॉ.धीर वरु ने इस विशेष अवसर पर कहा कि हमारे सिर से पैर तक आवश्यक तत्व रक्त के माध्यम से पहुंचता है। रक्त दान महापुण्य का कार्य है। ऐसे में सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय की भूमिका अग्रणी रही है साथ ही ऐसे समस्त संस्थाएं जो रक्तदान शिविर आयोजित करवाती है या रक्तदान हेतु जागरूकता फैलाने का काम कर रही है वह सराहनीय है। रक्तदान शिविर संयोजक डॉ. आर के रजक ने कहा कि जीते जी रक्तदान व मृत्यु उपरांत नेत्रदान अवश्य करना चाहिए इस जागरूकता की आवश्यकता है।  इस रक्तदान महादान शिविर में डायरेक्टर भावना अग्रवाल, प्राचार्य डॉ.शोभा गावरी, डॉ.शीतेंद्र साहू, डॉ.आर श्रीवास, डॉ.डी.पी.निर्मलकर, सी.एल.वर्मा, डॉ.श्यामा शांडिल्य, तरुण साहू, डॉ.विकास बंजारे(सीओटी, एनसीसी आर्मी) एवं वैभव शर्मा सहित 51 यूनिट रक्तदान किया गया।

इसके अलावा 81 सिकलिन परीक्षण किया गया जिसमें 17 लोगों की जांच पॉजीटिव पायी गयी। इस शिविर में उपप्राचार्य डॉ मनोज मिश्रा, शिव कुमार पांडेय, प्रो.जे.एल.गायकवाड़, रविप्रकाश कोठारी, प्रो.लोमश साहू, राहुल साकरकर उपस्थित रहे। इस रक्तदान शिविर में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना, एन.सी.सी.आर्मी, व नेवल के कैडेट्स एवं स्वंय सेवकों ने भी रक्तदान कर शिविर में अहम भूमिका निभायी।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads