सृजन विद्यालय के होनहार विद्यार्थी हुवे सम्मानित,लक्ष्य बिंदु पर हो निशाना_सीईओ अभिषेक - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

सृजन विद्यालय के होनहार विद्यार्थी हुवे सम्मानित,लक्ष्य बिंदु पर हो निशाना_सीईओ अभिषेक

 सृजन विद्यालय के होनहार विद्यार्थी हुवे सम्मानित,लक्ष्य बिंदु पर हो निशाना_सीईओ अभिषेक



आरंग

 सृजन सोनकर हायर सेकेंडरी स्कूल आरंग के प्रतिभावान विद्यार्थियों को आज एक गरिमामय समारोह में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अभिलाषा पैंकरा के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।



स्कूल के उन होनहार छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए, जिन्होंने हाल ही में हुए विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय प्रदर्शन किया है। छात्रों ने न केवल बोर्ड परीक्षाओं में शानदार अंक हासिल किए हैं, बल्कि प्रयास, हैंडबॉल, कराटे, और शतरंज जैसी खेल व सांस्कृतिक  गतिविधियों में भी जिला एवं राज्य स्तर पर स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरंग  अभिषेक बनर्जी ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई दी। सम्मान पत्र वितरित करते हुए उन्होंने व्यक्तिगत रूप से छात्रों से उनके लक्ष्य  के बारे में पूछा और उन्हें प्रेरित किया।

सीईओ अभिषेक ने अपने दार्शनिक अंदाज में छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा

> "लक्ष्य बिंदु पर हो निशाना, फिर सितारे तुम धरा पर "

उन्होंने छात्रों को एकाग्रता और दृढ़ संकल्प के साथ अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

 

इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य यशोदा योगी मैडम ने अभिषेक सर और अन्य अतिथियों को पूरे स्कूल का भ्रमण कराया। उन्होंने स्कूल की शैक्षणिक और खेल गतिविधियों से अवगत कराते हुए बताया कि वर्तमान में स्कूल में 2000 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं तथा 


 यहां के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी लगातार नाम रोशन कर रहे हैं।

यह सम्मान समारोह सृजन  स्कूल के छात्रों के लिए प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत बना और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर सृजन अध्यक्ष छत्रधारी सोनकर,संरक्षक लखन सोनकर,प्राचार्य यशोदा योगी, प्रधान पाठिका भारती वर्मा,शिक्षा  दूत अरविंद वैष्णव (प्रधान पाठक),जितेंद्र यादव एवं शाला परिवार की उपस्थिति रही।

Previous article
This Is The Newest Post
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads