*गरियाबंद में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत युवा एवं महिला सम्मेलन सम्पन्न* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*गरियाबंद में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत युवा एवं महिला सम्मेलन सम्पन्न*

 *गरियाबंद में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत युवा एवं महिला सम्मेलन सम्पन्न*



गरियाबंद

 आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत गरियाबंद में गत दिनों  युवा एवं महिला सम्मेलन बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर ने युवाओं व महिलाओं को आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य के लिए प्रेरित किया।




अपने संबोधन में श्री चंद्राकर ने कहा कि युवा शक्ति और महिला शक्ति देश के विकास की सबसे बड़ी धुरी है। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कौशल विकास, स्वरोजगार, स्टार्टअप तथा महिला सशक्तिकरण योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक युवाओं और महिलाओं को इसका लाभ उठाने की अपील की।


सम्मेलन में कुल 350 लोग उपस्थित रहे, जिनमें 150 युवा और 200 महिलाएँ शामिल थीं। इस दौरान प्रतिभागियों ने रोजगार, शिक्षा, उद्यमिता तथा समाजिक नेतृत्व से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की। आयोजन को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राध्यापकों, छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों का सहयोग सराहनीय रहा।


कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री आशीष शर्मा,जिला मंत्री सुरेंद्र सोनटेके, राधेश्याम सोनवानी जिला प्रवक्ता,शेष नारायण गजभिए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मिलेश्वरी साहू , जीवन एस साहू, बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads