*ब्रह्माकुमारीज मंडला द्वारा विश्व ध्यान दिवस पर किया गया कार्यक्रम,विश्व ध्यान दिवस पर 1 मास के लिए योग ध्यान भट्टी का किया शुभारंभ* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*ब्रह्माकुमारीज मंडला द्वारा विश्व ध्यान दिवस पर किया गया कार्यक्रम,विश्व ध्यान दिवस पर 1 मास के लिए योग ध्यान भट्टी का किया शुभारंभ*

 *ब्रह्माकुमारीज मंडला द्वारा विश्व ध्यान दिवस पर किया गया कार्यक्रम,विश्व ध्यान दिवस पर 1 मास के लिए योग ध्यान भट्टी का किया शुभारंभ*



मंडला – 

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मंडला के द्वारा "विश्व मेडिटेशन डे" पर कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम बस स्टैंड के पीछे स्थित स्थानीय सेवाकेंद्र "विश्व शांति भवन" में किया गया।



इस कार्यक्रम में मंडला क्षैत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, सुभाष वार्ड सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, न्यायाधीश बहन स्वाति चौहान, पतंजलि योगपीठ से भ्राता सुनील बाली, भ्राता अरविंद ज्योतिषी, भ्राता संपत श्रीवास, भ्राता रामकुमार साहू,   एवं ब्रह्माकुमार भाई बहने उपस्थित रहे।


 ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी बहन  ने मंचासीन अतिथियों का तिलक वंदन कर गुलदस्ते देकर और बैज लगाकर स्वागत किया। इसके बाद सभी मंचासीन अतिथियों  ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।



ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने सभी मंचासीन अतिथियों का शब्दों के द्वारा स्वागत किया और सभी को विश्व ध्यान दिवस की शुभकामनाएं दीं और बताया कि  ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा प्रतिदिन लाखों लोग राजयोग ध्यान करते हैं। ध्यान करने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ अच्छा रहता है। 


बहन स्वाति चौहान ने सभी को नियमित रूप से ध्यान करने की सलाह दी। और ब्रह्माकुमारीज द्वारा सिखाए जाने वाले राजयोग ध्यान की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। और ब्रह्माकुमारीज के साथ का अनुभव भी सुनाया।

 राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी ने सभी को विश्व ध्यान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ध्यान से हमारे अंदर सुख, शांति, आनंद, प्रेम का अनुभव होता है, इसलिए सभी को ध्यान जरूर करना चाहिए।

साथ ही सभी को बताया कि ब्रह्माकुमारीज मंडला द्वारा 21 दिसंबर से 21 जनवरी तक पूरा 1 मास प्रतिदिन योग ध्यान भट्टी मंडला जिले के मुख्य सेवाकेंद्र "विश्व शांति भवन" में रखी गई है, जिसका आज शुभारंभ हो रहा है।


भ्राता सुनील बाली जी ने सभी को ध्यान से जुड़ने की बात कही और बताया कि ब्रह्माकुमारीज द्वारा सिखाए जाने वाले राजयोग ध्यान का अभ्यास सभी को करना चाहिए।


इसके बाद सभी मंचासीन अतिथियों को ईश्वरीय सौगात दी गई।

Previous article
This Is The Newest Post
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads