प्राचार्य पदोंनति मे पूर्ण पारदर्शिता संघ ने जताया आभार
प्राचार्य पदोंनति मे पूर्ण पारदर्शिता संघ ने जताया आभार
आरंग
छत्तीसगढ़ में शिक्षाकर्मी से लेकर प्राचार्य पद तक पहुँचने में लंबी लडाई लड़नी पड़ी संघ के सैद्धांतिक आंदोलन तथा सरकार की सकारात्मक सोच के चलते शिक्षकों ने आज शून्य से शिखर तक पहुंचने में सफलता हासिल की हैं राज्य सरकार की संवेदनशीलता व पारदर्शिता पूर्ण नीति के कारण एक लंबी प्रतीक्षा के बाद 18- 20 वर्षों से एक ही पद पर कार्यरत मिडिल प्रधान पाठक, व्याख्याता LB , तथा व्याख्यातागणों को काउंसलिंग द्वारा वांछित जगहों पर पदांकन दिया गया है शिक्षक कल्याण संघ प्रवक्ता पं छत्रधर दीवान अध्यक्ष हरीश दीवान अध्यक्ष द्वय राजकुमार दीपक छोटूराम साहू विरेंद्र टंडन देव गायकवाड़ तुलाराम पाल पवन चंद्राकर संतोष साहू सुनील चंद्राकर अरुण कुमार धीवर टी के कोटरे नेमेश्वर साहू टीकाराम साहू युवराम साहू धनंजय साहू आर एस कुंजे ने पदोन्नत प्राचार्यों को बधाई देते हुए संघ की ओर से प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है है साथ ही संघ ने पुरानी पेंशन, मिडिल प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति, लंबित डी ए का भुगतान सभी शिक्षक संवर्ग को टेट परीक्षा से मुक्ति प्रदान करने व कैशलैस चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की मांग की है

