*मिनीमाता की 48 वीं पुण्यतिथि मनाई गई--आरंग* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*मिनीमाता की 48 वीं पुण्यतिथि मनाई गई--आरंग*

मिनीमाता की 48 वीं पुण्यतिथि मनाई गई

आरंग
 जय स्तम्भ चैक सतनामी पारा आरंग में मंगलवार को प्रथम महिला सांसद ममतामयी मिनीमाता की 48 वीं पुण्यतिथि मनाई गई एवं उनके मानव समाज के प्रति किए गए योगदान को याद किया गया। इस दौरान वार्ड पार्षद शरद गुप्ता ने समाज को सम्बोधित करते हुए कहा मिनीमाता 1951 से 1971 तक लोकसभा सांसद रहीं। उन्होंने मानव कल्याण, नारी उत्थान, किसान, मजदूर, छूआछूत कानून, बाल विवाह, दहेज प्रथा, महिला शिक्षा और छत्तीसगढ़ राज्य के लिए आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। पार्षद गुप्ता ने अपने उद्बोधन में जय स्तम्भ के आसपास वृक्षारोपण करने, बाबा गुरु घासीदास के नवनिर्मित जोड़ा जैतखाम एवं फव्वारा 18 दिसम्बर तक कार्य पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद शरद गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष खेमलाल खेलवार, डॉ विष्णु भारद्वाज, कामता ढीढी, डॉ संतोष भारद्वाज, नारायण बघेल, राजेश भीमफोर, मुकेश पुरैना, शिव खेलवार, रवि ढीढी, रितेश खेलवार, सोनू घृतलहरे, अजय भारद्वाज उपस्थित रहे। उक्त जानकारी नंदकुमार ढीढी ने दी। इधर शासकीय हाई स्कूल पारागांव में मंगलवार को ममतामयी मिनीमाता पुण्यतिथी मनायी गयी। प्राचार्य जी.आर. टण्डन व शाला स्टाफ ने सोशियल डिस्टेंस व कोविड 19 के नियमो का पालन करते हुए मिनीमाता जी की छायाचित्र को माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किये। प्राचार्य टण्डन ने मिनीमाता की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे सतनामी समाज व छ.ग. की प्रथम महिला सांसद, सामाजिक व राजनितिक योगदान, दीन-दुखियो की सेवा करने वाली, समाज में नारियो के ऊपर होने वाले अत्याचार के विरुद्ध संसद में शेरनी की तरह ललकारने वाली, भिलाई संयंत्र की स्थापना में योगदान, बांगो परियोजना में योगदान, नारी शिक्षा पर बल देने वाली और सभी वर्ग के लोगो के प्रति ममत्व की भावना रखने वाली ममतामयी थी। इस अवसर पर शाला में पुस्तक व सुखा राशन वितरण किया गया। जिसमें अमरसिंग साहू, आशा चंद्राकर, नीता वर्मा, संगीता चंद्रवंशी, राजेश्वर पटेल, पुनेश्वर सोनकर, भागबती निषाद, राधिका कहार आदि उपस्थित रहे।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads