*मंदिरहसौद के 65 वी बटालियन मे विजय कुमार सिंह , कमाण्डेंट द्वारा रायपुर स्थित 65 वीं बटालियन , केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का कार्यभार देवेन्द्र नाथ यादव , कमाण्डेंट से ग्रहण किया गया* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*मंदिरहसौद के 65 वी बटालियन मे विजय कुमार सिंह , कमाण्डेंट द्वारा रायपुर स्थित 65 वीं बटालियन , केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का कार्यभार देवेन्द्र नाथ यादव , कमाण्डेंट से ग्रहण किया गया*

विजय कुमार सिंह , कमाण्डेंट द्वारा रायपुर स्थित 65 वीं बटालियन , केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का कार्यभार देवेन्द्र नाथ यादव , कमाण्डेंट से ग्रहण किया गया

मंदिरहसौद
 विजय कुमार सिंह , कमाण्डेंट द्वारा रायपुर स्थित 65 वीं बटालियन , केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का कार्यभार देवेन्द्र नाथ यादव , कमाण्डेंट से ग्रहण किया गया । विजय कुमार सिंह , कमाण्डेंट , केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 26 वें बैंच के सीधे नियुक्त राजपत्रित अधिकारी हैं एवं श्रीनगर ( जम्मू एवं कश्मीर ) में आंतरिक सुरक्षा हेतु तैनात केरिपुबल , की 29 वीं बटालियन में कठिन सेवाओं के उपरांत स्थानांतरण पर आए हैं । विजय कुमार सिंह , केंदीय रिजर्व पुलिस बल के सक्षम एवं सामर्थयवान अधिकारी हैं एवं यह पूर्व में भी छत्तीसगढ़ में तैनात रहते हुए नकस्ल प्रभावित क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने का अनुभव रखते हैं । इस अवसर पर बल की परम्परा के अनुसार " कमाण्डेंट बैटन " का हस्तांतरण किया गया । बटालियन का कार्यभार सौंपते हुए पदस्थ कमाण्डेंट देवेन्द्र नाथ यादव द्वारा आगंतुक कमाण्डेंट को बटालियन के प्रशासनिक एवं परिचालनिक विषयों पर विधिवत ब्रीफ किया एवं भविष्य में उनके कुशल नेतृत्त्व में प्रशासनिक , परिचालनिक एवं सामाजिक स्तर पर वाहिनी द्वारा नयी ऊँचाईयाँ छुने हेतु शभकामनाएँ दी गई । देवेन्द्र नाथ यादव , कमाण्डेंट द्वारा कमान सौंपते समय अवगत कराया गया कि 65 बटालियन इस महान बल की एक अनुशासित्त बटालियन है , जिसमें तैनात सभी कार्मिक अत्यंत अनुशासित एवं कर्त्तव्यनिष्ठ हैं ।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads