आंचलिक खबरें
क्षेत्रीय खबरें
छत्तीसगढ़
राजनीति
*मोहेरा में वनोंपज जांच नाका भवन का भूमि पूजन सिहावा विधायक के करकमलों से संपन्न*
गुरुवार, 13 अगस्त 2020
Edit
वनों की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है - डॉ. लक्ष्मी ध्रुव
मोहेरा में वनोंपज जांच नाका भवन का भूमि पूजन सिहावा विधायक के करकमलों से संपन्न
राजेंद्र साहू मगरलोड
विकासखंड मगरलोड की अंतिम छोर में बसे वनों से आच्छादित* *ग्राम पंचायत मोहेरा में गुरुवार को सिहावा विधायक मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास* *प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त डॉ लक्ष्मी ध्रुव के मुख्य आतिथ्य में तथा अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष* *ज्योति दिवाकर ठाकुर के द्वारा विधि- विधान से पूजा अर्चना कर वनोपज जांच नाका भवन का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर सिहावा विधायक डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव ने ग्राम वासियों एवं वन कर्मचारियों को अपील करते हुए कहा की वनों की रक्षा करना हम सब का कर्तव्य है। पर्यावरण को बचाने के लिए पर्यावरण की शुद्धता के लिए वनों का विकास जरूरी है। वन क्षेत्रो में बसे गांवो की वायुमंडल बहुत ही आनंद दायक रहता है। वनों के विस्तार के लिए हर व्यक्ति को पेड़ लगाना चाहिए जिसमें उपस्थित जनपद अध्यक्ष ज्योति दिवाकर ठाकुर ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन लाल ध्रुव, अमृत नाग, नारद साहू, जयकरण साहू, जनपद सदस्य नारायण ध्रुव ,एल्डरमेन टोमन लाल सिन्हा सरपंच कुलेश्वर साहू पूर्व जनपद सदस्य धरम बिसेन युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप सोनी सोमनाथ सिन्हा एवं कार्यकर्ता उत्तर सिंगपुर मोहदी वनपरिक्षेत्र अधिकारी मोहदी रेंजर एन अार पांडे,सिंगपुर रेंजर आशीष आर्य डिप्टी रेंजर नरेश कवर, गिरि ,वाहने वंडलकर, ओंकार सिन्हा रोहित तिवारी कीर्तन सिन्हा ग्रामवासी ललिता मंदिर नरेश गणेश अगस्त लाल साय सहदेव खेलू राम ललित नानूराम सहित वन कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।
Previous article
Next article