आंचलिक खबरें
छत्तीसगढ़
शिक्षा
*गोबरा नवापारा नगर के अभाविप ने मनाई कृष्ण जन्माष्टमी*
गुरुवार, 13 अगस्त 2020
Edit
अभाविप ने मनाई कृष्ण जन्माष्टमी
गोबरा नवापारा नगर
अभाविप नवापारा इकाई द्वारा जन्माष्टमी के पावन अवसर पर राधा कृष्ण मंदिर परिसर पर जन्माष्टमी मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में किशोर देवांगन युवा मार्गदर्शक उपस्थित रहे जिन्होंने भगवान कृष्ण जन्माष्टमी के महत्व को बताते हुए गीता में कृष्ण जी द्वारा अर्जुन को किस तरह मार्ग प्रशस्त किया यह बताया एवं साथ ही अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर उपस्थित युवाओं को मार्गदर्शित करते हुए बधाई दी तत्पश्चात अभाविप के नगर अध्यक्ष चेतन चौहान ने कृष्ण बाल लीला का वर्णन किया एवं बालकृष्ण द्वारा दही हांडी कार्यक्रम किया गया सफल कार्यक्रम के लिए अभाविप नगर मंत्री ऋतिका यादव ने आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोणिका शर्मा युवा नेत्री, रजत राजपूत, विरेंद्र साहू पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, राहुल जैन पूर्व छात्रसंघ सचिव ,योगेश यादव अभाविप पूर्व नगर मंत्री , उपाध्यक्ष तेजेश्वर साहू ,अग्नि यादव ,मोहन बघेल , सह सचिव यामिनी तिवारी ,सुजीत तिवारी, कौशल यादव यश शर्मा, तामेश्वर भीपरे ,अभिषेक यादव, कमलेश सोनकर ,गौरव गोस्वामी, बब्बील यादव ,राजा साहू करण साहू ,छोटू कोसरे, संजय मारकंडे डिगेश साहू, अखिलेश प्रजापति, तामेश्वर बिफरे, कोमल रात्रे उपस्थित थे
Previous article
Next article