*सेवानिवृत्त होने के बाद भी शिक्षक द्वारा लगातार 9 वर्षो से निःशुल्क पढा रहे छात्रों को--अभनपुर** - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*सेवानिवृत्त होने के बाद भी शिक्षक द्वारा लगातार 9 वर्षो से निःशुल्क पढा रहे छात्रों को--अभनपुर**

सेवानिवृत्त होने के बाद लगातार 9 साल से ले रहे निःशुल्क क्लास
अभनपुर
सेवानिवृत प्रधानपाठक श्री आर आर साहू सर द्वारा जो कि ग्राम खट्टी अभनपुर के निवासी हैं विगत 9 साल से अनवरत निःशुल्क शिक्षा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खट्टी में दे रहे हैं। बड़े गर्व का विषय है कि सेवानिवृत्त होने बाद से लगातार अपने गृह ग्राम में सेवा दे रहे हैं सभी द्वारा उन्हें  सबसे बड़े गुरुजी होने का  पूरा सम्मान दिया जाता है। आज कोविड 19 महामारी के दौरान बहुत सारे शिक्षक अपने विद्यार्थियों के बीच सेवा देने से घबरा रहे हैं ऐसी स्थिति में भी  71 वर्षीय श्री आर आर साहू सर अनवरत सेवा दे रहे हैं। श्री आर आर साहू जी का कहना है मेरा सम्पूर्ण जीवन शिक्षक और बच्चों के बीच ही बीता है जो मेरे परिवार सदस्यों के रूप में शामिल हैं मैं उनसे कभी दूर नही रहना चाहता मानव सेवा ही उत्तम सेवा है बच्चे देश का भविष्य हैं और और उनका सृजन शिक्षक के हाथों में हैं मुझे मिले इस अवसर को मैं खोना नही चाहता और जब तक मेरा देह साथ देगा मैं अपना अध्यापन कार्य निरंतर जारी रखूंगा।सरपंच खिलावन निषाद  बीईओ मो.इकबाल बीआरसीसी बी आर बघेल संकुल समन्वयक  बुद्धेश्वर बघेल परसदा प्राचार्य पी के सोनी रवेली प्राचार्य प्रतिमा अग्रवाल अशोक निषाद, भीषम साहू,लक्षमेंद्र साहू,ओमप्रकाश बघेल,हरीश ठाकुर,राजकुमार सपहा व संकुल के सभी शिक्षको में उनके उज्ज्वल निरोगी व दीर्घायु जीवन की कामना की है।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads