घटना-दुर्घटना
*तालाब में डूबने से कमार की मौत, 20 घंटे की मशक्कत के बाद मिला शव*
रविवार, 6 सितंबर 2020
Edit
तालाब में डूबने से कमार की मौत, 20 घंटे की मशक्कत के बाद मिला शव
मड़वापथरा गांव की घटना
राजेंद्र साहू मगरलोड
मगरलोड थाना अंतर्गत ग्राम मड़वापथरा के शिव मंदिर तालाब में डूबने से एक कमार की मौत हो गई। थाना से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत खड़मा के आश्रित गांव कलारबाहरा ( नवाडीह) निवासी झगलू राम कमार पिता बिसरू राम उम्र 42 वर्ष की मड़वापथरा के तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक शनिवार की सुबह तकरीबन 9 बजे खेत जा रहा हू बोलकर घर से निकला था। उसका खेत मड़वापथरा गांव के शिव मंदिर तालाब से लगा हुआ था। खेत देखने के बाद वह तालाब में नहाने गया और अचानक वह डूब गया।
उपसरपंच गजेन्द्र दीवान ने घटना की सूचना पुलिस थाने को दी ।पुलिस ने मौके में पहुँचकर ग्रामीणों की मदद से मछली जाली व ट्यूब से डूबे हुये व्यक्ति की खोजबीन की पता नहीं चला तब तक रात हो गई।रविवार की सुबह घटना स्थल पर टीआई विनोद कलतम, एसआई सुभाष लाल, आरक्षक सनत रत्नाकर पहुँचे। धमतरी के गोताखोरों की मदद से तालाब में डूबे हुये कमार के शव को बाहर निकाला ।लगभग बीस घण्टे के बाद शव मिला।परिजनों के मुताबिक मृतक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
Previous article
Next article