कोरोना
*लॉकडाउन में आंगनबाड़ी खोलना जोखिमपूर्ण, आदेश वापस ले सरकार : चंद्रशेखर साहू*
रविवार, 6 सितंबर 2020
Edit
लॉकडाउन में आंगनबाड़ी खोलना जोखिमपूर्ण, आदेश वापस ले सरकार : चंद्रशेखर साहू
राजिम
सरकार द्वारा 7 सितंबर से आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने के निर्णय की चहुंओर आलोचना शुरू हो गई है। गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य एवं राजिम कोऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू ने इस निर्णय को बहुत ही जोखिमपूर्ण बताया और कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी के चलते राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में जब पूरे देश में स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी जैसी बड़ी संस्थाएं बंद कर दी गई है,बहुत सारी व्यापारिक गतिविधियां, शैक्षणिक गतिविधियां रुकी हुई थी ऐसी परिस्थितियों में 2-4 साल के छोटे-छोटे बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलना खतरे से खाली नहीं है। चूंकि वयस्कों की तुलना में छोटे बच्चों को संक्रमण का खतरा अधिक रहता है और उनके उपचार में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो उनके लिए आँगनबाड़ी केंद्रों को खोलना जायज नहीं है ,सरकार अपने इस अदूरदर्शी निर्णय से प्रदेश के लाखों बच्चों को संक्रमण के मुंह में धकेल रही है इस अदूरदर्शी निर्णय को तत्काल प्रभाव से वापस लिए जाने की आवश्यकता है।और बच्चों को कुपोषण से मुक्ति हेतु इनके अन्य विकल्पों पर विचार किया जाना चाहिए, वर्तमान में बच्चों को रेडी टू इट फ़ूड का वितरण घर-घर जाकर किया जा रहा इसकी सतत निगरानी करने की व्यवस्था पर बल देना चाहिए ताकि सभी बच्चों को समुचित मात्रा में पोषण आहार की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकें। इस समय जब कोविड बीमारी का संक्रमण अपने चरमसीमा पर पहुंच गई है तब आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलना सर्वथा अनुचित है हमसब प्रदेश के लाखों बच्चों और आंगनबाड़ी केंद्र के कर्मचारियों के भविष्य को लेकर आशंकित हैं,सरकार अतिशीघ्र इस निर्णय को विलोपित करें।
Previous article
Next article