*राज्य स्तरीय ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन में प्रथम सूर्यकांत वर्मा* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*राज्य स्तरीय ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन में प्रथम सूर्यकांत वर्मा*

राज्य स्तरीय ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन में  प्रथम सूर्यकांत वर्मा

अभनपुर
5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा ज्योति पीएलसी समूह वि.ख.महासमुन्द के शिक्षको द्वारा एवं जिला शिक्षाअधिकारी एवं विकासखण्ड शिक्षाअधिकारी के मार्गदर्शन मे विराट राज्य स्तरीय ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगता का आयोजन किया गया।
 जिसमें राज्य के सभी जिले के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था इस प्रतियोगिता को दो वर्ग में बांटा गया था प्रथम वर्ग में 6 वर्ष से 11 वर्ष के बच्चों को शामिल किया गया जिसमें बच्चो को मेरा "आदर्श विद्यालय कैसा हो" विषय पर चित्र बनाना था दूसरे वर्ग मे 11 से 14 वर्ष के बच्चों का शामिल किया गया था जिसमे "कोरोना से सुरक्षा बचाव "संदेश के संबंध में चित्र बनाना था इस प्रतियोगिता में कुल 273 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था तथा सभी के द्वारा अच्छा चित्र बनाया गया।
जिसमे निर्णायक मंडल द्वारा चित्र की सभी बारीकियों को देखते हुये  निर्णय लिया गया।

जिसमें प्रथम समूह के चित्रकला में
 1•प्रथम सूर्यकांत वर्मा पिता  दुष्यंत कुमार वर्मा (शिक्षक) ग्राम परसदा विकासखंड अभनपुर जिला रायपुर छत्तीसगढ़
(नवकार पब्लिक स्कूल नवापारा)

 2•द्वितीय अभिषेक पटेल द राईजिंग किड्स इंग्लिश मीडियम स्कूल कुसमरा रायगढ़ 
3•तृतीय कु.भावना नवोदय विद्यालय राजिम गरियाबंद रहे |

 *द्वितीय समूह प्रतियोगिता में*

*1•प्रथम  कु.ज्योति पटेल*
*द राइजिंग किड्स इंग्लिश स्कूल कुसमरा रायगढ़* 

2•द्वितीय हरिश कुमार ध्रुव एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पिथौरा महासमुन्द

3• तृतीय स्नेहा चन्द्राकर केवीएस सुकमा बस्तर ने स्थान प्राप्त किया 

_*इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में शिक्षा ज्योति पीएलसी समूह के सम्माननीय  शिक्षकों खोरबहारा सोनवानी,नीलकंठ यादव,बाबुलाल ध्रुव,बलराम नेताम,लुकेश ध्रुव,पुरुषोत्तम चन्द्राकर,ऐतराम साहू,प्रेम चन्द्राकर मुनिया निर्मलकर,कावेरी वैष्णव,ललिता चन्द्राकर,सीमा यादव,जितेंद्र साहू,लव निर्मलकर,द्वारिका साहू,रामकृष्णा   ठाकुर,कमल यादव,चन्द्रभान ध्रुव,लोकेश कुर्रे,कमल साहू,मनोहर साहू,खुमान सिंह ध्रुव,रामनाथ यादव,हेमू साहू,चंद्रप्रकाश सोनकर के महत्वपूर्ण योगदान दिया*_

_इस पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिए सभी शिक्षक साथियों को और प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से  सहयोग करने वाले सभी सदस्यों को सादर धन्यवाद प्रेषित करता हूँ_

_6 से 11 वर्ष इस राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में सूर्यकांत वर्मा के प्रथम आने पर घर परिवार और ग्राम वासियों मे हर्ष की ध्वनि व्याप्त है है 

और स्कूल के शिक्षकों ने और पालकों ने शुभकामनाएं प्रदान किए

*सूर्यकांत वर्मा क्लास 2 चित्रकला के साथ-साथ संगीत में सुरीली आवाज में  विभिन्न मंचों में गायन भी करता है*
  *हारमोनियम आर्गन भी अच्छी तरीके से बजाता है और कागज और मिट्टी  की कलाकृति भी बखूबी जानता है*
*और भविष्य में इंजीनियर बनने का सपना है।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads