*छ्त्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज नें किया शिक्षकों का सम्मान* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*छ्त्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज नें किया शिक्षकों का सम्मान*

छ्त्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज नें किया शिक्षकों का सम्मान


  सुरेन्द्र जैन धरसीवां
छ्त्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज धरसींवा राज के राजप्रधान दशरथ वर्मा नें राजकार्यकरिणी की बैठक में उपस्थित शिक्षकों का श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।शिक्षक दिवस के दिन राजकार्यकरिणी की बैठक धरसींवा स्थित  दाउ बेनीराम हनुमंता स्मृति सामाजिक भवन में आहूत किया गया था,जिसमें केंद्र के निर्देशानुसार राजप्रधान एवं केंद्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन तथा समाज के संविधान संशोधन पर गम्भीर विचार उपरांत सर्वसम्मति से राय अनुमोदित कर केंद्र को अवगत कराना तथापि सामाजिक प्रकरणों की सुनवाई करना था।संरक्षक ऋषि कुमार वर्मा नें सदन में संविधान संशोधन एवं निर्वाचन पर व्याख्यान दिया।कुल 10 सामाजिक प्रकरणों की सुनवाई कर निर्णय लिए गए।सबसे कम उम्र का ग्राम प्रमुख के रूप में समाजसेवा करनें वाले स्वर्गीय मन्नू वर्मा के नाम से प्रति वर्ष एक ग्राम प्रमुख को श्रेष्ठ ग्राम प्रमुख का अलंकरण देने प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया।समाज के कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक रामेश्वर वर्मा,शंकर वर्मा,ऋषि वर्मा,श्रीमती महेश्वरी वर्मा,मूलचंद वर्मा,विनोद वर्मा का सम्मान किया गया।उक्त बैठक में समाज के पदाधिकारी एवं प्रबद्ध जन बड़ी संख्या में सोसियल डिस्टेंट्स का पालन करते हुए उपस्थित हुए।संरक्षक गन दिलेन्द्र बंछोर,केशव वर्मा,सुरेंद्र कश्यप,रामखिलावन वर्मा,ऋषि कुमार वर्मा सहित शंकर वर्मा,नेतु वर्मा,नकुल वर्मा,विनोद वर्मा,शोभित वर्मा,ब्रह्मदेव वर्मा,खोमकर्ण वर्मा,श्रीमती दुर्गेशनन्दनी वर्मा,महेश्वरी वर्मा,बिंदिया वर्मा,उषा वर्मा आदि उपस्थित थे।उक्ताशय की जानकारी सचिव धर्मेन्द्र वर्मा नें दिया है।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads