*विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने किया सभी संकुल समन्वयकों को सम्मानित* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने किया सभी संकुल समन्वयकों को सम्मानित*

विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने किया सभी संकुल समन्वयकों को  सम्मानित


अभनपुर
 शिक्षक दिवस के अवसर पर अभनपुर के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री मोहम्मद इकबाल व बी आर सी सी श्री भागीरथी बघेल ने संकुल समन्वयकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन व संकुल समन्वयक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बुद्धेश्वर बघेल ने बताया कि कोविड 19 के चलते विद्यालय बन्द हैं किन्तु शासन के निर्देशानुसार सूखा राशन,पाठ्यपुस्तक व गणवेश वितरण को पूरी सावधानी के साथ समय सीमा में पूर्ण करना एक चुनौती थी जिसे खण्ड शिक्षा अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में सभी संकुल समन्वयकों ने पूरा किया। साथ ही बच्चों के पढ़ाई को लेकर ऑनलाइन कक्षाओं के लिए लगातार प्रयारत संकुल समन्वयकों के लिए यह सम्मान बहुत ही बड़ी प्रेरणा का विषय है।

शासन स्तर पर शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए मुख्य स्रोत के रूप में कार्यरत संकुल समन्वयकों पर हमेशा जिम्मेदारी का दबाव बना रहता है। ऐसे में यह सम्मान सभी के मनोबल को बढाने वाला व आगे और श्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्रेरक पहल साबित होगा।
ऑनलाइन व ऑफ लाइन कार्य व  प्रतिदिन रिपोर्टिंग व अधिक से अधिक बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी व विकास खण्ड स्रोत समन्वयक ने परसदा संकुल के शिक्षको व समन्वयक बुद्धेश्वर बघेल की विशेष सराहना की है।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads