पुलिस ने 8 लाख के गांजा के साथ आरोपियों को धर दबोचा
पुलिस ने 8 लाख के गांजा के साथ 3 आरोपियों को धर दबोचा
सुरेन्द्र जैन,धरसीवां
नया रायपुर
पुलिस ने 8 लाख के गांजा के साथ 3आरोपियों को धर दबोचा
पुलिस की सजगता व थाना प्रभारी माना कैम्प निरीक्षक दुर्गेश रावटे , ने अपने पुलिस टीम प्रमोद सिन्हा , प्रमेश कुमार , प्रमोद चंदेल , अजय चौधरी , जयसिंह टण्डन तथा गुलशन साहू द्वारा लाखो के गांजा के खेप पहुचाने वाले आरोपी को धरदबोचा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक सफेद कार होण्डा सिटी कमांक ओआर 0 19 सी 0 9121 में उडिसा से मादक द्रव्य गांजा अवैध रूप से लेकर बिकी हेतु राजाखरियार से नया रायपुर होते हुए रायपुर आने की मुखबीर की सूचना पर हमराह स्टाप एयरपोर्ट चौक में चेकिंग पाईट लगाकर एक सफेद सिटी होण्डा कार कं 0 ओआर 0 19 सी 0 9121 को घेराबंदी कर रोका गया जिसमें चालक सहित कुल 03 व्यक्ति थे वाहन को चेकिंग करने पर वाहन में पैकेट में बंधा करीब 15.200 कि 0 ग 0 गांजा तथा 17.180 कि 0 ग्रा 0 गांजा कुल 31.380 कि 0 ग्रा 0 गांजा अलग अलग बंधा मिला ।
उक्त आरोपियों के पास गांजा रखने या परिवहन करने संबंधी कोई दस्तावेज नही मिला आरोपी वाहन चालक 01.भोजराज पिता रवि देवांगन उग्र 22 साल सा 0 भालुमुण्डा थाना बांगोमुण्डा जिला बलांगीर उडिसा से एक सफेद कार सिटी होण्डा कं 0 ओआर 0 19 सी 0 9121 को तथा कार में बैठे 02 . आरोपी बेदव्यास मेहर पिता रोहित मेहर उम्र 34 साल सा 0 अवधपुरी कॉलोनी भांठागावं पुरानी बस्ती रायपुर से करीब 15 किलो 200 ग्राग गांजा तथा 03.आरोपी रामसागर पिता जासेप सागर उम्र 22 साल सा 0 धरमपुरा हाउ 0 बोर्ड कॉलोनी माना कैम्प रायपुर से करीब 17.180 किग्रा 0 गांजा जिसका कुल कीमती करीब 08 लाख 10000 रू 0 की मशरूका को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है उपरोक्त आरोपियो के विरूद्ध थाना माना कैम्प में धारा 20 ( ख ) एनडीपीएस 0 एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।