कोलर में दुर्गा समिति के द्वारा कन्या पूजा की एक नई परंपरा
कोलर में दुर्गा समिति के द्वारा कन्या पूजा की एक नई परंपरा
अभनपुर
कोलर गांव के महावीर चौक में श्री बाल समाज नवदुर्गा समिति के द्वारा मां जगदंबा की प्रतिमा स्थापना किया गया है। नवरात्र को भक्तिमय एवं उत्साह पूर्वक मनाने के लिए नवरात्रि के नौ दिन तक कन्या पूजन एवं महाप्रसादी वितरण किया जा रहा है। भाजपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू कन्या पूजा के कार्यक्रम में उपस्थित होकर सपरिवार कन्या पूजा कर नौ कन्या भोज के कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री बाल समाज नवदुर्गा समिति के द्वारा नवरात्र के प्रति दिवस 27 कन्याओं को भोजन कराकर महाप्रसाद वितरण किया जाता है ।
श्री नेहरू लाल साहू ने इसे एक नई परंपरा एवं नारी शक्ति की उपासना का अनूठा मिसाल बताते हुए क्षेत्र के लोगों को इस परंपरा का अनुसरण करने की अपील किया। जिससे समाज में बेटियो एवं नारी शक्ति के प्रति एक नई चेतना जागृत होगा ।
इस आयोजन बताता है कि भारत सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश में नारी शक्ति को देवी के स्वरूप में स्वीकार किया जाता है।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आयोजन समिति पदाधिकारी एवं सदस्य के रूप में पूर्व जनपद सदस्य राघवेंद्र साहू ,राजेश साहू ,दीनबंधु ,हीरालाल यादव ,प्रदीप साहू ,होरीलाल ध्रुव ,पुरानी ध्रुव, बलराम साहू, अश्वनी पटेल, बिरजू राम साहू समस्त सदस्य एवं ग्राम वासियों उपस्थित रहे।