कोरोना महामारी के वक्त प्रदेश में शराब की होम डिलीवरी निंदनीय-देवनाथ साहू - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

कोरोना महामारी के वक्त प्रदेश में शराब की होम डिलीवरी निंदनीय-देवनाथ साहू

 कोरोना महामारी के वक्त प्रदेश में शराब की होम डिलीवरी निंदनीय-देवनाथ साहू



आरंग

 प्रदेश में शराब की होम डिलीवरी का भाजपा मंडल आरंग के महामंत्री देवनाथ साहू  ने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां व्यापारी वर्ग व्यापार बंद होने से काफी परेशान है व ग्रामीण क्षेत्र के गरीब किसान अपनी उपज बेच नहीं पा रहे ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार का शराब बेचना बेहद निंदनीय है। व्यापारियों को केवल अति आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी की अनुमति मिली है परंतु पता नहीं सरकार के लिए शराब कैसे आवश्यक वस्तु बन गई। पिछले 1 महीने से व्यापार बंद है व्यापारी वर्ग परेशान है। ऐसे में सरकार का शराब बेचना समझ से परे हैं देवनाथ साहू ने आरोप लगाया है कि सरकार व्यापारियों के हित में कार्य नही कर रही है। शराब बेचने की जितनी उत्सुकता सरकार को है अगर स्वास्थ के लिए इतनी उत्सुकता होती तो लोगों को आसानी से वैक्सीन लग जाती व अस्पतालों में भी मरीजों को परेशानी नहीं होती ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads