*तैयारियों पर जताई संतुष्टि, बैठक लेकर अधिकारियो को दिये और आवश्यक दिशा निर्देश व सुझाव*
रायपुर सांसद सुनील सोनी पहुंचे गोबरा नवापारा, टीकाकरण केंद्र पहुंचकर किया निरिक्षण*
*लोगो से की बातचीत जाना हाल, कहा वैक्सीन सबको लगवाना है*
*तैयारियों पर जताई संतुष्टि, बैठक लेकर अधिकारियो को दिये और आवश्यक दिशा निर्देश व सुझाव*
*वैक्सीनेशन को वर्गों में बांटकर राजनीति कर रही राज्य सरकार........ सांसद सुनील सोनी*
गोबरा नवापारा नगर
गोबरा नवापारा नगर के स्थानीय शासकीय आदर्श हरिहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 18 से 44 वर्ष वालो के लिए चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम का जायजा लेने इस अभियान के दूसरे ही दिन रायपुर सांसद सुनील सोनी इस टीकाकरण केंद्र पहुंचे. इस दौरान उनके साथ., नवापारा भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव पूर्व पालिका अध्यक्ष आर्थिक सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विजय गोयल, व वरिष्ठ पार्षद प्रसन्न शर्मा व बॉबी चावला भी उपस्थित थे. सांसद सुनील सोनी ने अभनपुर राजस्व एसडीएम निर्भय साहू से व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी जुटाई. अधिकारियो ने सांसद को जानकारी दिया की इस टीकाकरण केंद्र में बीपीएल, एपीएल, अंत्योदय व कोरोना फ्रंट लाइन के वर्कर को चार अलग अलग सेंटर बनाकर टीका लगाया जा रहा.जिसके बाद सांसद सोनी ने सभी सेंटर में जाकर वैक्सीनेशन करा रहे लोगो व वेक्सीनेटर से बातचीत किया. उन्होंने सभी का मनोबल बढ़ाते हुए हुए कहा कि कोरोना से इस जंग में सबकी भूमिका महत्वपूर्ण है। अतः सभी अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करें. निरिक्षण पश्चात इस वैक्सीनेशन सेंटर की तारीफ करते हुए सभी जिम्मेदार अधिकारियो को बधाई दी. सांसद सोनी ने इस अल्प समय में टीकाकरण केंद्र में उपस्थित सभी जिम्मेदार अधिकारीयों की बैठक ली. जिसमे उन्होंने अपने मद से कोविड के लिए किये गए कार्यों की जानकारी दी गई. उन्होंने उपस्थित अधिकारियो को सम्बोधित करते हुए कहाकि हम सबको मिलकर इस महामारी से लड़ना है और यह जंग जितना है. आज जनता बहुत विपदा में है सभी अधिकारी सयंमित होकर संवेदशीलता के साथ काम करें. पॉजिटिव मरीज सहित सभी मदद मांगने वाले लोगो को पूरी निष्ठा के साथ सहयोग करें. अधिकारीगण इस समय बिलकुल भी अपना मोबाइल बंद ना करे. उन्होंने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. तेजेन्द्र साहू से नवापारा में जारी स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली और किसी भी प्रकार की मांग के लिए तुरंत उन्हें अवगत कराने की बात कही. इसी तरह उन्होंने सीएमओ नवापारा को पानी, अस्थि विसर्जन स्थल में नियमो का पालन कराने, गली मोहल्लो में टेस्टिंग बढ़ाने, केंद्र द्वारा आबंटित 5-5 किलोग्राम अतरिक्त राशन की उपलब्ध्ता सुनिश्चित कराने आदि के निर्देश दिये. नगर निरीक्षक कृष्ण चंद्र सिदार को पुलिस द्वारा लॉक डाउन का कड़ाई के साथ पालन करने व संयमित व्यवहार के लिए निर्देश दिये. इसके अलावा सांसद सुनील सोनी ने वैज्ञानिको द्वारा तीसरी लहर की संभावना को लेकर हर आवश्यक तैयारी रखने के लिए अवगत कराया. इस बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी अपने ओर से अलग अलग सुझाव दिये जिनमे टीकाकरण के वर्गों में बटवारे को लेकर हो रही दिक्कतों से उन्हें अवगत कराया गया जिस पर उन्होंने इसे राज्य सरकार की असफलता का परिणाम बताया. और राज्य सरकार पर वर्गों को लेकर राजनीती करने का आरोप लगाया. इस दौरान प्रमुख रूप से एसडीएम निर्भय साहू, तहसीलदार लकेश्वर किरण, सीएमओ राजेंद्र पात्रे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. तेजेन्द्र साहू, नगर निरीक्षक कृष्ण चंद्र सिदार, नवापारा भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल,महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन, पार्षद प्रसन्न शर्मा, बॉबी चावला, महामंत्री नवल साहू, मनीष देवांगन, संजीव सोनी, रेवा साधवानी व ऐश्वर्य गोयल सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।