*कृषि उपज मंडियों को चालू करने से किसानों को मिलेगी राहत*
*आफत की बारिश,किसानों की सुध ले सरकार: मदन लाल साहू*
*कृषि उपज मंडियों को चालू करने से किसानों को मिलेगी राहत*
राजिम
अंचल सहित पूरे छत्तीसगढ़ मे 4-5 दिनों से बेमौसम बारिश का दौर जारी है, रबि धान फसल की कटाई का काम जारी था ऐसे समय मे वर्षा होना किसानो के लिए किसी आफत से कम नही है इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। धान की खड़ी फसल हवा तुफान बारिश से गिर गया है और लगातार पानी बरसने से तथा खेतो मे पानी भरने से काटने के लिए तैयार फसल खराब हो रही है। नाले जो सुख चुके थे वो भी लबालब होने लगा। खून पसीने जमा पूंजी सहित सेठ साहूकारो से कर्ज लेकर खेती करने वाले किसान खासा चिंतित व परेशान है। सब्जी बाड़ी वाले किसानो की स्थिति भी खराब है क्योंकि कोरोना काल मे लाकडाउन और ऊपर से मौसम की मार परेशानी का सबब बना हुआ है।
अखिल भारतीय कांतिकारी किसान सभा के उपाध्यक्ष मदन लाल साहू ने राज्य सरकार से मांग की है कि किसानो की सुध लेते हुए फसल नुकसानी का मुआयना कर किसानों को तत्काल मुआवजा का ऐलान करे साथ ही सभी कृषि उपज मंडियों को चालू किया जाना चाहिए जिससे किसान अपनी काटी हुई फसल को बेच सके।