दवा विक्रेताओं, किराना व्यापारियों, स्टेशनरी, दुग्ध विक्रेताओं को फ्रंट लाइन वर्कर श्रेणी मे शामिल करे सरकार- तंबोली - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

दवा विक्रेताओं, किराना व्यापारियों, स्टेशनरी, दुग्ध विक्रेताओं को फ्रंट लाइन वर्कर श्रेणी मे शामिल करे सरकार- तंबोली

 दवा विक्रेताओं, किराना व्यापारियों, स्टेशनरी, दुग्ध विक्रेताओं को फ्रंट लाइन वर्कर श्रेणी मे शामिल करे सरकार-  तंबोली



आरंग 

 भारतीय जनता पार्टी आरंग मंडल परिवार के अध्यक्ष अभिषेक राजा तम्बोली द्वारा प्रदेश सरकार से फ्रंट लाईन वर्कर की श्रेणी मे दवा विक्रेताओं जिस मे मेडिकल स्टोर संचालक उनके कर्मचारी, कृषि खाद बीज विक्रेताओं, किराना व्यापारी कर्मचारी, स्टेशनरी एवं दुग्ध पार्लर संचालक एवं उनके परिवार को सरकार फ्रंट लाइन वर्कर के रुप मे मान्यता प्रदान करके टीकाकरण मे प्राथमिकता दे । श्री तम्बोली ने कहां कि पूरे लाकडाऊन  मे जब लोग अपने घरो मे सुरक्षित रहे है ऐसे समय इन्होंने राष्ट्र सेवा की है, खासकर मेडिकल संचालको द्वारा विगत दो वर्षो मे जो सेवा आम जनता की गयी है,साथ ही बीज- खाद, किराना, दुग्ध और स्टेशनरी द्वारा अपनी जान जोखिम मे डालकर लोगो को आवश्यक सेवाए प्रदान की गयी है और आज भी विपरीत परिस्थितियों मे ये सभी व्यापारी डट कर परिस्थितियों का सामना कर रहे है और जनता को हर कोशिश कर रहे अच्छी सुविधा देने की इनका सम्मान करे सरकार।श्री तम्बोली ने सरकार से अनुरोध किया है, अब समय है सरकार कृतज्ञता दिखाते हुए टीकाकरण मे इन्हे फ्रंट लाइन वर्कर की मान्यता देकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करे । यह मांग आज परिस्थितियों मे इसीलिए भी आवश्यक हो गयी है जब सामान्य और एपीएल कार्ड धारियों को सरकार द्वारा टीकाकरण मे मात्र 16 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads