*भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा,शराब की होम डेलिवरी गलत* -शालिनी राजपूत*
*भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा,शराब की होम डेलिवरी गलत* -शालिनी राजपूत*
रायपुर
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत ने छत्तीसगढ़ सरकार के शराब की होम डिलीवरी की सेवा को गलत बताते हुए कहा है अभी छत्तीसगढ़ में घर-घर दवा वैक्सीन पहुंचाने की आवश्यकता है ना कि घर-घर शराब की होम डिलीवरी की कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ की जनता से और महिलाओं से यह वादा किया था कि उनकी सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराब बंदी लागू होगी ,परंतु ढाई वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकार इस तरफ कोई कदम उठाते नहीं दिख रही है जोकि निंदा का विषय है प्रदेश की महिलाओं के साथ घोर अविश्वास किया गया है ,जब प्रदेश में 'लॉक डाउन "है तो यह बहुत ही अच्छा अवसर था कांग्रेस सरकार के पास शराबबंदी की ओर कदम बढ़ाने का परंतु इसके ठीक विपरीत कांग्रेस सरकार शराब की ऑनलाइन बिक्री और घर-घर होम डिलीवरी करवा रही है इस कदम का भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा कड़ी निंदा करती है और यह छत्तीसगढ़ सरकार से मांग करती है कि इस निर्णय को तुरंत बदला जाए ताकि छत्तीसगढ़ की महिलाओं का हित हो सके और घरेलू हिंसा से सुरक्षित रहे और चैन सुकून से जी सकें छत्तीसगढ़ सरकार ने मदिरा प्रेमियों की स्पिरिट आदि के सेवन के कारण मौत को इस होम डिलीवरी का कारण बताया है परंतु हम पिछले 1 वर्ष के आंकड़े देखें तो 300 से 400 सड़क दुर्घटना मात्र शराब ज्यादा पीने के कारण हुई है जिसमें से 100 से 200 लोगों की मृत्यु हो चुकी है तो अगर इन दो आंकड़ों को मिलाए तो" स्पिरिट "पीने से मौत वालों की संख्या काफी कम है मुकाबले ज्यादा शराब पीकर गाड़ी चला ने और एक्सीडेंट में मृत होने वालों की संख्या ज्यादा है और सरकार को ध्यान देना चाहिए और वैसे भी ऑनलाइन होम डिलीवरी में जिन श्रेणी की शराब उपलब्ध है और जिन वर्गों में मृत्यु हुई स्पिरिट पीने से है दोनों का कोई लेना देना नहीं है सरकार सिर्फ और सिर्फ अपने आय का जरिया देख रही है ना की जनता के हित के बारे में सोच रही है सरकार को घर-घर वैक्सीन और दवा की होम डिलीवरी प्रारंभ करना चाहिए ना कि शराब की।