वीडियो-- 63 लाख 33 हजार की ऑनलाइन ठगी के मामले में तीन आरोपियो को अभनपुर पुलिस धर दबोचा
वीडियो--- 63 लाख 33 हजार की ऑनलाइन ठगी के मामले में तीन आरोपियो को अभनपुर पुलिस धर दबोचा
देखे वीडियो.......
अभनपुर
अभनपुर पुलिस थाना में पीड़ित अशोक कुमार साहू द्वारा 3 अगस्त को लिखित शिकायत में 63 लाख 33 हजार की ऑनलाइन ठगी का शिकायत किया गया था। वही अभनपुर थाना प्रभारी की ततपरता से तीन आरोपी धर दबोचे हैं।
रायपुर जिले के अभनपुर निवासी सेवानिवृत्ति बिजलीकर्मी अशोक कुमार साहू से 63 लाख 33 हजार रुपये की आनलाइन ठगी के मामले में अभनपुर थाना पुलिस और साइबर सेल ने तीन आरोपितों को जामताड़ा से गिरफ्तार किया है । आरोपितों से ठगी की कुछ रकम भी बरामद हुई है । अभनपुर पुलिस और साइबर सेल की 12 सदस्यीय टीम आरोपितों को पकड़ने के लिए झारखंड जामताड़ा गई थी ।
अभनपुर निवासी अशोक कुमार साहू ने 3 अगस्त को अभनपुर पुलिस थाना में ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी । पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया था कि डेढ़ माह पहले उनके बेटे किशोर की कोरोना से मौत हो चुकी थी । ठगों ने मोबाइल पर काल कर मृत बेटे का खाता अपडेट करने का झांसा देकर फंसाया फिर ओटीपी लेकर पैसे निकालते रहे । उनका खाता एसबीआई में है । वह चारमाह पहले ही सेवानिवृत हुए थे । इसके बाद मिली पूरी रकम उनके खाते में जमा थी । बेटे की मौत से घर में मातम छाया हुआ था । इसी दौरान ठगों ने उन्हें अपना शिकार बनाया ।