छत्तीसगढ़
कांकेरलंका के स्टाफ की सहायता से मेडिकल चैकअप भी किया गया तथा उन्हें वाहिनी द्वारा दवाईयाँ दी गई। सिविक एक्शन प्रोग्राम में श्री अरूण कुमार सिंह (उप कमा0), श्री निखिलेश (उप कमा0), श्री भागीरथ (सहा0 कमा0), श्री अमित आनन्द पाण्डे, श्री राजीव कुमार (सहा0 कमा0) व भारतीय पुलिस सेवा (IPS) प्राबेशनर अधिकारियों द्वारा कांकेरलंका व आसपास के गाँव कोरापाड़, नालापारा, मुचाकीपारा व तोयापारा आदि के गाँव के जरुरतमंद लोगो को सामान का वितरण किया गया। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए ज्यादा लोगो को एक साथ इक्कठा नही होने दिया गया, ग्रामवासी आते रहे व स्वास्थ्य शिविर में चैकअप करवा कर व सिविक एक्शन प्रोग्राम में वितरित किया जाने वाला सामान लेकर जाते रहे।
सी.आर.पी.एफ. 74 बटा0 द्वारा किया गया सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन तथा स्वास्थ्य शिविर
गुरुवार, 12 अगस्त 2021
Edit
सी.आर.पी.एफ. 74 बटा0 द्वारा किया गया सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन तथा स्वास्थ्य शिविर
सुकमा
सी.आर.पी.एफ. 74 बटा0 के द्वारा किया गया सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन तथा स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया।
सुकमा जिले के घुर नक्सल प्रभावित गाँव कांकेरलंका में श्री देवेन्द्र नाथ यादव कमाण्डेन्ट 74 बटा0 के.रि.पु.बल के दिशा-निर्देशन में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें नजदीक गाँव के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ग्रामीणों को दैनिक उपयोग की वस्तुएं तथा खेल सामग्री बाँटी गई। इसके अतिरिक्त उप प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
कांकेरलंका के स्टाफ की सहायता से मेडिकल चैकअप भी किया गया तथा उन्हें वाहिनी द्वारा दवाईयाँ दी गई। सिविक एक्शन प्रोग्राम में श्री अरूण कुमार सिंह (उप कमा0), श्री निखिलेश (उप कमा0), श्री भागीरथ (सहा0 कमा0), श्री अमित आनन्द पाण्डे, श्री राजीव कुमार (सहा0 कमा0) व भारतीय पुलिस सेवा (IPS) प्राबेशनर अधिकारियों द्वारा कांकेरलंका व आसपास के गाँव कोरापाड़, नालापारा, मुचाकीपारा व तोयापारा आदि के गाँव के जरुरतमंद लोगो को सामान का वितरण किया गया। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए ज्यादा लोगो को एक साथ इक्कठा नही होने दिया गया, ग्रामवासी आते रहे व स्वास्थ्य शिविर में चैकअप करवा कर व सिविक एक्शन प्रोग्राम में वितरित किया जाने वाला सामान लेकर जाते रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत में ग्रामीणों द्वारा उनकी समस्याओं को सुना गया तथा हर संभव समाधान का आश्वासन दिया गया। ग्रामीणों और जन-प्रतिनिधियों ने इसके लिए CRPF को धन्यवाद दिया।
Previous article
Next article