*धरसीवां सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय का नाम शहीद योगेंद्र शर्मा के नाम पर करने की घोषणा* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*धरसीवां सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय का नाम शहीद योगेंद्र शर्मा के नाम पर करने की घोषणा*

 *मुख्यमंत्री ने कहा शहीद योगेंद्र शर्मा के सेवाभावना व समर्पण के कामो को आगे बढ़ा रही हैं विधायक अनिता शर्मा*



*धरसीवां सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय का नाम शहीद योगेंद्र शर्मा के नाम पर करने की घोषणा*

*खरोरा में मनाई जा रही शहीद योगेंद्र शर्मा की जयंती*

   सुरेन्द्र जैन/धरसीवां 

 गुरुवार 12 अगस्त को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद योगेंद्र शर्मा की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि उनकी धर्मपत्नी हमारी बहिन विधायक अनिता शर्मा अपने पति के सेवाभावना व समर्पण के कामो को आगे बढ़ा रही हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा झीरम घाँटी नक्सली हमले में शहीद योगेंद्र शर्मा पार्टी के वफादार सिपाही के रूप में काम करते रहे पार्टी और क्षेत्र के प्रति उनके समर्पण उनके योगदान उनकी सेवाभावना को सदा याद किया जाएगा

   विधायक के रूप में धरसीवां से निर्वाचित होकर उनकी धर्मपत्नी ओर हमारी बहिन श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा उनके सेवाभावना तथा समर्पण के कामो को आगे बढ़ा रही हैं विधायक के रूप में निर्वाचित होकर वह अपने पति की  सेवाभावना व समर्पण के कार्यों को पूरा करते हुए योगेंद्र जी की स्मृति को चिरस्थाई बना रही हैं।


*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अब शहीद योगेंद्र शर्मा के नाम पर*

   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि वह स्वर्गीय योगेंद्र जी को नमन करते हुए उनके परिवार जनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और धरसीवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम शहीद योगेंद्र शर्मा के नाम पर  करने की घोषणा करते है साथ ही उनके पैतृक गांव टेकारी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का नामकरण भी शहीद योगेंद्र शर्मा जी के नाम पर करने की घोषणा करते हैं।

  *खरोरा में मनाई जयंती*

धरसीवां विधानसभा के खरोरा में शहीद योगेंद्र शर्मा की जयंती मनाई गई जहां कार्यक्रम में उनकी धर्मपत्नी विधायक श्रीमती अनिता शर्मा अवस्थित रही यही वर्चुअल सभा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संबोधित करते हुए उक्त घोषणा की।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads