शिक्षा के व्यापारीकरण, छात्रों से अवैध वसूली, ब्लैकमेलिंग , कुलसचिव के द्वारा अनुसूचित वर्ग के छात्र को थप्पड़ जड़ने के विरोध में सर्व समाज द्वारा कलिंगा प्रबंधन का शव यात्रा निकाल कर किया आग के हवाले - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

शिक्षा के व्यापारीकरण, छात्रों से अवैध वसूली, ब्लैकमेलिंग , कुलसचिव के द्वारा अनुसूचित वर्ग के छात्र को थप्पड़ जड़ने के विरोध में सर्व समाज द्वारा कलिंगा प्रबंधन का शव यात्रा निकाल कर किया आग के हवाले

 शिक्षा के व्यापारीकरण,  छात्रों से अवैध वसूली,  ब्लैकमेलिंग , कुलसचिव के द्वारा अनुसूचित वर्ग के छात्र को थप्पड़ जड़ने के विरोध में सर्व समाज द्वारा कलिंगा प्रबंधन का  शव यात्रा निकाल कर किया आग के हवाले  



अभनपुर

उपस्थित  लोगो ने बताया नया रायपुर स्तिथ कलिंगा विश्विद्यालय में शिक्षा के व्यापारीकरण ,छात्रों से टीसी के नाम पर  अवैध वसूली एवम ब्लैकमेलिंग व विश्विद्यालय में प्रवेश मांगने आए अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र के साथ मारपीट किये जाने एवम प्रवेश नही दिए जाने के विरुद्ध सर्व समाज नया रायपुर के द्वारा कलिंगा विश्विद्यालय प्रबंधक  का पुतला बना कर शव यात्रा निकाल आग के हवाले किया गया एवं  विश्विद्यालय परिषर के सामने 150 से अधिक की संख्या के साथ प्रदर्शन किया गया  सर्व समाज नया रायपुर के ज्ञानप्रकाश चन्द्राकर एवम अंजना वर्मा ने बताया कि विश्विद्यालय लगातार शिक्षा का व्यापारीकरण कर रहा है, एवं छात्रों से टी सी के नाम में अवैध वसूली कर रहा है , और जो छात्र इस विषय को उठाता है उसको ब्लैकमेल किया जाता है एवम झूठे आरोपों में फँसाया जाता है दिनाँक 15 सितंबर 2021 को कलिंगा प्रबंधन द्वारा विश्विद्यालय में अध्ययनरत अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया एवम ,  जिसकी शिकायतपूर्व में  मंदिरहसौद थाने में किया जा चुका है । 






  तत्पश्चात भी विश्विद्यालय एवम प्रशासन  द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की गयी ।  युवा नेताओं व नया रायपुर क्षेत्र के ग्रामवासियों ने  तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और यह माँग किया की कलिंगा  प्रबंधक के  खिलाफ उचित कार्यवाही की  माँग की गई , और चेतावनी दी गई  की तीन दिनों  के भीतर अगर कार्यवाही नही हुई तो विश्विद्यालय परिषर के सामने समस्त ग्रामवासी  अनिश्चितकालीन हड़ताल एवम उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी विश्विद्यालय प्रशासन की होगी  प्रदर्शन में मुख्य रूप से राहुल चन्द्राकर, साकेत चन्द्राकर , पिंटू कुर्रे, कुणाल चन्द्राकर ,अंकित पाल, रवि चन्द्राकर, नितिन सिंह , धनंजय सोनबेर, नीतीश चन्द्राकर,  मन्नू यादव , विरू यादव,  कुलदीप यादव,करण यादव, सुशील यादव , वामन साहू , रूपेश यादव , अनिकेत साहू, हरीश विश्वकर्मा , सुमित यादव , आदि उपस्थित थें ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads