*पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर नम आंखों से दी शहीदों को श्रद्धांजलि* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर नम आंखों से दी शहीदों को श्रद्धांजलि*

 *पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर नम आंखों से दी शहीदों को श्रद्धांजलि*



राजेंद्र साहू मगरलोड


पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर गुरुवार को मगरलोड ब्लॉक के अंतिम छोर में बसे ग्राम नारधा के स्कूल में बड़ी संख्या में  स्कूली बच्चों एवं प्रधान पाठको सहित ग्रामीण एवं पुलिस की टीम ने शहीदों की छायाचित्र एवं मूर्ति पर पुष्पा माल्यार्पण कर दो मिनट की मौन धारण कर नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए उनके जीवनी व बहादुरी पर प्रकाश डाला। बता दें कि ग्राम नारधा में शहीद ललित दीवान का जन्म ग्राम नारधा में हुआ था। शहीद ललित दीवान बचपन से ही फौज में जाकर अपने देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा देखा करता था।



ललित दीवान की शहीद होने की जानकारी गांव वालों को हुई तो पूरा गांव दहल गया गांव में मातम छा गई तो वहीं दूसरी तरफ गांव का बेटा को सहित पाकर लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।


आखिरकार उसका सपना वर्ष 2005 /2006 को पूरा हो गया और जगदलपुर में फौज में भर्ती हो गया जिसके बाद वह 10 माह तक माना कैंप मैं फौज का ट्रेनिंग लिया और ललित दीवान की पहली पोस्टिंग कोंडा गांव से लगभग 35 किलोमीटर दूर मर्दापाल में हुआ था। ललित दीवान की नौकरी में लग मात्र 1 वर्ष 6 माह ही हुआ था। ड्यूटी करते  मर्दापाल के खुदरु  पहाड़ में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों से लोहा लेते हुए 28 मई 2007 को वीरगति को प्राप्त कर लिया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads