खरोरा थाना प्रभारी व एएसआई कि मिलीभगत से क्षेत्र में बढ़ रहा अवैध शराब व जुआ-सट्टा लिखित मे मंत्रियों को किये शिकायत जोगी कांग्रेस अनुजाति महिला प्रदेश अध्यक्ष उमा पुरेना
खरोरा थाना प्रभारी व एएसआई कि मिलीभगत से क्षेत्र में बढ़ रहा अवैध शराब व जुआ-सट्टा लिखित मे मंत्रियों को किये शिकायत जोगी कांग्रेस अनुजाति महिला प्रदेश अध्यक्ष उमा पुरेना
भरत कुम्भकार/खरोरा ,,,
पिछले दिनो खरोरा सहित आसपास के गांवो मे अवैध शराब ,जुआ,सट्टा के खिलाफ जोगी कांग्रेस के अनुजाति महिला प्रदेश अध्यक्ष द्वारा रोकथाम को लेकर धरना-प्रदर्शन व अदोलन को लेकर समाचार प्रकाशित किया गया था समाचार प्रकाशित होने के बाद खरोरा थाना प्रभारी व पुलिस वालो के बचाव मे एक पोर्टल न्युज मे उमा पुरेना के खिलाफ अनर्गल व तथ्य हीन समाचार प्रकाशित किया गया जिसे लेकर जहां थाना प्रभारी व ए एस आई के खिलाफ प्रदेश के भाजपा नेता सहित जोगी कांग्रेस के कद्दावर नेता से सिकायत की वही आसपास के सरपंचो के हस्ताक्षर युक्त आवेदन पुलिस के आला अधिकारियो को दी वही अपने खिलाफ समाचार प्रकाशित होने के बाद,पोर्टल न्युज के संवाददाता के खिलाफ विशेष थाना मे आवेदन देकर मानहानि के अपराध दर्ज करवाने की बात कही।
जोगी कांग्रेस के कद्दावर नेत्री उमा पुरेना ने सोशल मिडिया मे अपने खिलाफ प्रकाशित समाचार को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपना पक्ष रखते बताया,,,,कि पलारी थाना में सन् 2017 में श्रीमती उमा पुरेना जी के खिलाफ अपराध दर्ज व जेल दाखिल ,,,यह समाचार साजिश पूर्ण भ्रामक है जबकि सत्य यह है की श्रीमती उमा पुरेना के खिलाफ थाना पलारी या अन्य किसी थाने में आज तक कोई भी अपराध दर्ज नहीं है चुकीं श्रीमती उमा पुरेना के द्वारा क्षेत्र में फैल रहे अवैध शराब गांजा व जुआ सट्टा का व्यवसाय के रोकथाम के लिए एक आंदोलन छेड़ने की बात समाचार पत्रों के द्वारा प्रसारित की गई थी जिससे विचलित होकर पुलिस प्रशासन व शराब माफिया के कुछ साजिश कर्ताओं के द्वारा एक न्यूज़ चलाकर पलारी थाना में श्रीमती उमा पुरेना के खिलाफ अपराध दर्ज होने का समाचार प्रसारित किया गया वह भ्रामक एफ आई आर की कॉपी दिखाई गई। इस फेक न्यूज़ से संबंधित पोर्टल के पत्रकार के खिलाफ श्रीमती उमा पुरेना के द्वारा रायपुर विशेष थाना में रिपोर्ट दर्ज करवा न्याय उचित जांच व कार्यवाही की मांग की है।व अति शीघ्र उक्त संबंधित पत्रकार के खिलाफ मानहानि का दावा न्यायालय में किया जाएगा। श्रीमती उमा पुरेना समाज व जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया है अगर कोई सत्यता की जांच करना चाहे जो इच्छुक ब्यक्ति पलारी सहित अन्य थानों में संपर्क कर सकते हैं।वही खरोरा थाना प्रभारी रमेश मरकाम को थानेदारी छोड़कर राजनीति करने का आरोप लगाते अपने काम को इमानदारी से करने की बात कही जिससे क्षेत्र मे शांतिपूर्ण माहौल रहे और अवैध धंधा करने वालो मे पुलिस का खौफ रहे।