*महिला ने मासूम दो अपने बेटों के साथ फांसी के फंदे में झूल गई ,ग्राम धूमा की घटना* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*महिला ने मासूम दो अपने बेटों के साथ फांसी के फंदे में झूल गई ,ग्राम धूमा की घटना*

 *महिला ने मासूम दो अपने बेटों के साथ फांसी के फंदे में झूल गई ,ग्राम धूमा की घटना*






जितेंद्र महमल्ला /धमतरी


बिरेझर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धूमा में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। मां ने अपने दो मासूम बेटों के साथ घर में फांसी लगाकर जान दे दी।घटना की खबर मिलते ही कुरूद  और बिरेझर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। खुदकुशी का कारण पता नही चल पाया है।

जिन मासूम बेटों को मां ने दूध पिला कर बड़ा किया था आज ऐसी क्या वजह हो गई कि उन्हीं मासूम बेटों के साथ मां को खुदकुशी करना पड़ा।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम धूमा में  झरना साहू 26 वर्ष ने अपने बेटे सागर 6 वर्ष और अक्षय 4 वर्ष के साथ अपने कमरे में लगे जंगला के छड़ में दो साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.। घटना बुधवार सुबह 6:30 से 8:00 के बीच बताई जा रही है। उस वक्त झरना का पति सब्जी बेचने गया हुआ था । सुबह जब तीनो को फांसी पर लटका देखा तो परिवार के लोग सकते में आ गए।मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। महिला ने अपने दोनो बच्चो के साथ फांसी क्यो लगाई है अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है ।फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads