आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃

💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..02-01-2022*..🎋


✍🏻यदि किसी से प्यार नहीं कर सकते तो कम से कम नफ़रत मत करो, तभी तुम्हारा मन स्वच्छ, निर्मल और हल्का रहेगा, वरना जीवन भर इनको ढोते-ढोते तुम्हारा मन भी बीमार हो जायेगा।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


♻🍁♻🍁♻🍁♻

  💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻पेड़ गिरने वाले फूलों के लिये परेशान नहीं होता है। यह हमेशा नए फूलों को खिलाने में व्यस्त रहता है। जीवन उस चीज के लिये नहीं है जिसे हमने अब तक खो दिया है, यह उसके लिये है जिसे हम अभी भी विकसित कर सकते हैं।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻

🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिव भगवानुवाच l🇲🇰 

♥ मीठे बच्चे भगवान बाप आए हैं, इस संसार को बनाने स्वर्ग नया l ☺️

💩अभी यह संसार, पतित, दुखी, पुराना नर्क बन गया l 5000 वर्ष पहले भी, मुझ भगवान ने इसे स्वर्ग था बनाया l🧚🏻‍♂️

👷🏻‍♂️ मीठे भारतवासियों को ही मैंने, मीठा, पावन देवी देवता बनाया l इसलिए दो युगों के बाद, जब यह संसार नर्क बन गया l 🥸

😊तब प्रिय भारत वासियों ने, पतित पावन आओ कहकर, मुझे बुलाया l अब जिसने मुझे पहचान लिया l ✍🏻

🤝🏻उसने ही मुझ सुख सागर से, अपार सुख पाया l उसका ही जीवन बन जाता है, पावन नया l वही पावन संसार बनाने में, मेरा मददगार बन गया l😌 

🙂उसे सभी अपने लगते हैं, नहीं कोई पराया l मुझ भगवान के समान, दिल रहता है उसका सदा, शुभ भावना शुभकामनाओं से समाया l 😇

😇यही मुझ भगवान की विशेषता को, जिसने जीवन में लाया l उससे दूर रहती है, हर परिस्थिति और माया l वही जीवन, भगवान के कार्य में, काम आया l ✌🏻

🌿उसने ही मुझ भगवान का, दिल तख्त पाया l इसके लिए ही भूलते जाओ, यह देह रूपी काया l दिल रहे सदा, मुझ बाप की याद में समाया l😇

☔☔☔☔☔☔☔☔☔

अनमोल वचनः

आज के हालातों ने फिर से यह सिखा दिया कि जीवन की बेहतरी भोग विलास में नहीं अपितु कुदरत के साथ तालमेल बना कर चलने में है,वरना कुदरत ऐसा लॉक डाउन कर देगी,जिसको खोलने की चाबी किसी के पास न होगी.....!! इसलिए हमेशा प्रभु के सिमरन में रहो और कुदरत के नियमों में रहो..!!

🙏ओम् शांति🙏

💐आपका दिन शुभ हो 💐

☔☔☔☔☔☔☔☔☔


🙏 *ॐ शांति* 🙏

जब नई *सोच* है तो हर पल, हर दिन *नया* है। आज से एक एक सुन्दर *शुरूआत* करें... अपने आपको नश्वर तन नहीं एक अनादि अविनाशी आत्मा समझ कर हम अपने हर संकल्प, हर बोल और हर *कर्म* में *नवीनता* लायें। तब इस वर्ष का केवल पहला दिन नहीं... हर दिन *नवीन* अनुभव होगा।

🌸 सुप्रभात...

💐💐 नववर्ष की शुभकामनाएं... 💐💐


🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
*संसार सागर को पार करने के लिये*

*मज़बूत इरादे से बढ़कर*

  *कोई नाव नहीं*  

  *और* 

*अच्छे कर्म से बढ़कर कोई पतवार नहीं....*

*परमात्मा ☝🏼से बढ़कर कोई माझी नही....*

*सीताराम*
       ओम शांति
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚

🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिव भगवानुवाच l🇲🇰 

♥ मीठे बच्चे स्वयं भगवान बाप है, करण करावन हार l 💢

🚺हम बच्चों में नहीं चाहिए, किसी भी बात का अभिमान व अहंकार l उस दाता विधाता बाप का है हम सभी पर, बेहद रहम और उपकार l➿

🕉️ इतना ऊंचे से ऊंचा भगवान होते हुए भी, निरअहंकारी बनकर हम बच्चों पर, बरसाते हैं बेहद प्यार l 💞

♎हमें भी संपूर्ण रुप से बनाना है उनको, अपने जीवन का आधार l हमारे श्रेष्ठ चरित्र का, वही है सर्वश्रेष्ठ चित्रकार l ♋

🈚उनके कारण ही है, वीरान जीवन में, खुशियों की बहार l हमारी हर कामयाबी और सफलता के पीछे, वही है गुप्त रूप से मददगार l 〽️

❌इस पतित बेकार दुनिया में, हम सभी थे बेकार लाचार l अनगिनत किए है उन्होंने, हम सभी पर उपकार l🚼

❣️ यह सर्वश्रेष्ठ जीवन, मीठे परमात्मा पिता का है उपहार l इस जीवन में सुख है अपरंपार l कभी भी रोने की, नहीं दरकार l🈸

🕎 भले यह दुनिया है रुलाने वाली, लेकिन स्वयं भगवान है हमारा पालनहार l वही दिखाते हैं हम बच्चों के द्वारा,  दिव्य चमत्कार l ☣️

♓अब प्यारे बाबा से करें हम इतना प्यार, जो हम छिप जाए और उस दिलवाले दिलदार का, दुनिया करे दीदार l  ♉

🛐अब मन बुद्धि से करो, इस दुनिया का बहिष्कार l मीठा  बाबा ही है हमारा, जीवन संसार l♒

💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*02 जनवरी:-*_ हम सभी के अंदर देवताई संस्कार समाया हुआ है इसलिए जब भी गलती हो जाती है तो मन में अफ़सोस होता है।
        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads