*छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग के आनलाईन प्लेटफॉर्म cgschool.in में इस सप्ताह के नायक का हुआ चयन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग के आनलाईन प्लेटफॉर्म cgschool.in में इस सप्ताह के नायक का हुआ चयन*

 *छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग के आनलाईन प्लेटफॉर्म cgschool.in में इस सप्ताह के  नायक का हुआ चयन* 



अभनपुर

मिली जानकारी अनुसार बसंत दीवान, पूर्व माध्यमिक शाला चेरिया जिला-रायपुर, हिमकल्याणी सिन्हा ,प्राथमिक शाला सेगोना- बेमेतरा, योगेश्वरी साहू प्राथमिक शाला डोटोपार- बलौदाबाजार,  प्रमिला कुशवाह प्राथमिक शाला भगवानपुर-सरगुजा, जगजीवन राम कैवर्त्य मिडिल स्कूल बरपाली-कोरबा, सुनीता यादव प्राथमिक शाला खिचरी-रायगढ़ का सौ दिनों के अभियान मे cgschool.in मे हमारे नायक के रूप मे चयन हुआ है। 



छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा लाकडाउन मे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो तथा शिक्षकों को आनलाईन अध्यापन कार्य कराने  हेतु शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए बहुँत बड़ा प्लेटफार्म cgschool.in के रूप मे चल रहा है। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए बहुँत सारे शैक्षिक विडियो अपलोड किए गए हैं । 


इसके अंतर्गत हमारे नायक अब एक नए फोर्मेट में कोविड लाकडाउन के दौरान बेहतर कार्य कर रहे शिक्षकों के कार्यों को सभी के साथ साझा करने एवं बेहतर कार्यों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से cgshool.in में हमारे नायक का कालम शुरू किया था | इसमें बेहतर कार्य कर रहे शिक्षकों, विद्यार्थियों, अधिकारियों एवं समुदाय के सदस्यों के दो-दो ब्लॉग प्रतिदिन अब तक शामिल किए गए हैं | हमारे नायक में अब तक लगभग डेढ़ हजार ब्लॉग अपलोड किये जा चुके हैं | 

इतने लंबे समय से संचालित इस कार्यक्रम के स्वरुप में थोड़ा सा बदलाव किया गया है। हमारे नायक के अगले चरण में सौ दिनों के अभियान में बेहतर कार्य कर रहे शिक्षकों के वीडियो को साझा किया जाएगा ।

सौ दिन अर्थात चौदह सप्ताह के इस कार्यक्रम में प्रति सप्ताह के लिए निर्धारित लक्ष्यों को सीखने में सहयोग देने हेतु जिन गतिविधियों की वीडियो सर्वश्रेष्ठ होंगी  उन शिक्षकों को हमारे नायक में चयन किया जा सकेगा । इसी तारतम्य मे इस सप्ताह के हमारे नायक के रूप मे शिक्षक बसंत कुमार दीवान, शासकीय उच्च प्राथमिक शाला चेरिया, जिला रायपुर सहित छ: शिक्षकों को स्थान दिया गया है।


चौदह सप्ताह के इस कार्यक्रम में प्रति सप्ताह के लिए निर्धारित लक्ष्यों को सीखने में सहयोग देने हेतु जिन गतिविधियों की वीडियो सर्वश्रेष्ठ होंगी  उन शिक्षकों को हमारे नायक में चयन किया जा सकेगा | 

* 100 दिवसीय पठन एवं गणितीय कौशल(भाषा व गणित) अभियान को तीन स्तर मे बाँटा गया है- पहला स्तर- आंगनवाड़ी से कक्षा 2 तक , दुसरा स्तर- कक्षा 3 से 5 तक, तीसरा स्तर- कक्षा 6 से 8 तक।

सर्वश्रेष्ठ वीडियो के चयन हेतु आप सभी को cgschool.in में अपने स्तर, विषय एवं सप्ताह के आधार पर वीडियो अपलोड करने होंगे | चयन समिति द्वारा इनमें से प्रति सप्ताह सर्वश्रेष्ठ वीडियो का चयन किया जाएगा और उसे अपलोड करने हेतु स्वीकृत किया जा सकेगा ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads