सिहावा -- मां शीतला मंदिर प्रांगण में 22 जोड़ा वर - वधु विवाह के बंधन में बंधे
सिहावा -- मां शीतला मंदिर प्रांगण में 22 जोड़ा वर - वधु विवाह के बंधन में बंधे
जयलाल प्रजापति/सिहावा-नगरी
धमतरी जिले के सिहावा मां शीतला मंदिर प्रांगण में बाइस जोड़ा वर , वधु विवाह के बंधन में बंध गए... दूल्हा ,दुल्हन के साथ परिवार के लोग भी मौजूद थे और चेहरे पर खुशियां साफ झलक रही थी ..
हर कोई सरकार की इस पहल का सराहना भी कर रहे थे..खुशनुमा माहौल था कोई अपनी बेटी बिदा कर रहे थे तो किसी के घर को लक्ष्मी के रूप में बहु मिल गया. सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि,नगरी एसडीएम चंद्रकांत कौशिक ,महिला बाल विकास के अधिकारी कर्मचारी सहित प्रशासनिक अमला और तमाम लोग विवाह के इस पवित्र कार्यक्रम में शामिल होकर वर , वधु को आशीर्वाद दिए और इस खास पल का साक्षी बने..मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत इलाके के दूरस्थ अंचल से पहुँचे जोड़े का विधि विधान के साथ शादी संपन्न हुई.वहीं विवाह में शामिल होने पहुँची सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ने कहा कि यह शासन की बहुत ही अच्छी योजना है क्योंकि गरीब ,मजदूर तपके को लोग जो शादी करने में सक्षम नहीं होते ..उनको साहूकार के कर्ज ना दबना पड़े..आज के समय में प्रतिस्पर्धा ,चकाचौंध ,और बाहरी आडंबर इतना बढ़ गया इन सब को और सामाजिक कुरुती को दूर करने के लिए सरकार ये योजना लाई है.. ताकि लोगों को कर्ज लेकर हताश ,परेशान ना होना पड़े..इस योजना जनप्रतिनिधि और प्रतिष्ठित जन भाग लेकर आशीर्वाद देने आते है...सब लोग साथ मिलकर खुशियां बांटते है..बहुत ही अच्छी और सफल योजना है इसके लिए मैं मुख्यमंत्री और महिला बाल विकास मंत्री को धन्यवाद देती हूं..