सरस्वती सायकल योजना के तहत रुवाड में 28 छात्राओ को सायकल वितरण - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

सरस्वती सायकल योजना के तहत रुवाड में 28 छात्राओ को सायकल वितरण

 सरस्वती सायकल योजना के तहत रुवाड में  28 छात्राओ को सायकल वितरण



 तेजस्वी यदु-रसेला/छुरा 

  शासकीय उच्च.माध्यमिक विद्यालय रुवाड में सरस्वती सायकल योजना के तहत सत्र २०२० - २१  कक्षा दसवीं की २८ छात्राओ को ग्राम प्रमुख अलाल सिंह नागेश की मुख्य आतिथ्य में शाला समिति के पदाधकारियों,प्राचार्य, संकुल समन्वयक एवं शालेय शिक्षक  स्टॉप की उपस्थिति में सायकल वितरण किया गया। क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाज के ९१वर्षीय शिक्षित ग्राम प्रधान आलाल सिंह नागेश ने कहा कि यह दूरस्थ आदिवासी वनांचल क्षेत्र में शिक्षा का आभाव था, स्कूल अधिक दुर होने के कारण बच्चियां पढ़ाई  से वंचित रह जाती थी।आज सरकार  ने लड़कियों को सायकिल देकर जो सुविधाएं उपलब्ध कराई है वह बहुत बड़ी समस्या का समाधान है।उन्होंने सभी शिक्षक स्टॉप के कार्यों का भी सराहना किया ।एवं विद्यालय के  विकास में सतत प्रयास रत रहने की बाते कही। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य रेशम लाल कोसले,प्रधान पाठक नरेश्चर यादव,सरपंच प्रतिनिधि एवं  अध्यक्ष, शाला विकास समिति मनसुख नागेश,व्याख्याता सुश्री लेखनी साहू, प्रिया कंवर, किरण खालको,सुरोधिया सर,सुश्री बाखला मैडम आदि उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads