अध्यात्म
ब्रह्माकुमारीज दिव्य दर्शन भवन ,पांडे पारा बालोद में राजयोग शिविर का आयोजन
बुधवार, 23 मार्च 2022
Edit
ब्रह्माकुमारीज दिव्य दर्शन भवन ,पांडे पारा बालोद में राजयोग शिविर का आयोजन
बालोद
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य दर्शन भवन ,पांडे पारा बालोद में राजयोग शिविर का आयोजन किया जो संचालिका ब्रह्मकुमारी सरस्वती बहन के द्वारा ग्राम - मटिया( लोंडी )। दिनांक 23.3.2022 से शाम 7 बजे से राजयोग शिविर का आयोजन किया गया है।
जिसमे मुख्य अतिथि ग्राम के सरपंच श्रीमती फुलकुवर अशोक नायक जी, सचिव देव लाल सिन्हा, ग्राम पटेल चेतन लाल साहू जी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी ब्रह्मकुमार उमेंद भाई के द्वारा दिया गया।
Previous article
Next article




