भामाशाह साहू सद्भाव समिति द्वारा मृतक परिवार को दिया गया सहयोग राशि
भामाशाह साहू सद्भाव समिति द्वारा मृतक परिवार को दिया गया सहयोग राशि
गोबरा नवापारा नगर
भामाशाह साहू सद्भाव समिति स्वयंसेवी संस्था ने गोबरा नवापारा में मृतक परिवारों को ₹1100 एवं ₹1100 की सहयोग राशि प्रदान किया गया एवं समिति के कोषाध्यक्ष कोमल सिंह साहू ने व्यक्तिगत रूप से ₹500 की सहयोग राशि प्रदान किया ।
जिसमें शीतला पारा के स्वर्गीय भुवन गिरी गोस्वामी स्वर्गीय विद्या गोस्वामी स्वर्गीय पवन गिरी गोस्वामी मुखिया पत्नी व पुत्र के लगातार आकस्मिक निधन पर परिवार के सदस्यों छतेन्द गिरी गोस्वामी एवं रानी गोस्वामी को यह सहयोग राशि प्रदान किया गया इसी प्रकार से खोली पारा वार्ड नंबर 1 के स्वर्गीय राजेश यादव के परिवार श्रीमती रोशनी यादव एवं मीना यादव को यह राशि प्रदान की गई परिवार में लगातार दुखद घटना हो जाना एवं परिवार के मुखिया के चले जाने पर परिवार के ऊपर संकट आ जाता है इसलिए यह सहयोग राशि समिति द्वारा प्रदान किया गया है।
