धीवर समाज धमतरी एवं कोटनी परगना का शिक्षा एवं विकास विषय पर विचारों का हुआ आदान प्रदान
धीवर समाज धमतरी एवं कोटनी परगना का शिक्षा एवं विकास विषय पर विचारों का हुआ आदान प्रदान
जयलाल प्रजापति/नगरी
धमतरी परगना की बैठक में कोटनी परगना के समस्त सम्माननीय पदाधिकारीगण श्रीमान सहदेव धीवर अध्यक्ष के नेतृत्व में शामिल हुए । बैठक की अध्यक्षता परमेश्वर फुटान महासंरक्षक द्वारा किया गया । बैठक में धमतरी परगना के संरक्षक होरी लाल मत्स्यपाल, अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा, सोनू नाग कोषाध्यक्ष, दिलीप धरमगुड़ी सहसचिव,राजू ओझा, ब्रह्मा नाग, बसंत तारक संरक्षक, सुरेश धीवर कोषाध्यक्ष, विमल तारक सचिव, तुलाराम तारक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मोती तारक उपाध्यक्ष, संतोष धीवर उपाध्यक्ष, दुकलहा धीवर उपाध्यक्ष, ब्रजलाल धीवर उपाध्यक्ष, परसोत्तम धीवर अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, शत्रुघ्न धीवर पंच, अशोक तारक पंच, राजकुमार ओझा, नंदकुमार सोनवानी, सहित बड़ी संख्या में कुटुम्बजन उपस्थित हुए ।बैठक में सामाजिक प्रकरणों के साथ ही शिक्षा के प्रसार, संगठन की मजबूती एवं विकास के विभिन्न विषयों पर विचारों का आदान प्रदान किया गया । बैठक का संचालन सोहन धीवर सचिव द्वारा किया गया ।