भामाशाह साहू सद्भाव समिती द्वारा मनाया गया भामाशाह जयंती
भामाशाह साहू सद्भाव समिती द्वारा मनाया गया भामाशाह जयंती
गोबरा नवापारा(राजिम)
गायत्री मंदिर नवापारा में भामाशाह जयंती मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री नारायण साहू,विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री घनश्याम साहू,श्री श्रीराम सोन,अध्यक्षता मकसूदन राम साहू बरीवाला ने की।भामाशाह साहू सद्भाव समिती के संरक्षक श्री सोन जी ने कहा कि भामाशाह महान दानी थे
मेवाड़ की धरती में इनका जन्म हुआ ,महाराणा प्रताप के परम मित्र थे ,महाराणा प्रताप को अपना सर्वस्व धन दान में दे दिए । महाराणा प्रताप को दिए गए दान तथा सहयोग के कारण मेवाड़ में मुगलों को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
आदरणीय रोमन लाल साहू ने बताया कि हमें ऐसे महान दानी से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है,हमें समाज के लिए, देश के लिए ऐसे महान व्यक्तियों की आवश्यकता है।नारायण लाल साहू को दानवीर भामाशाह सम्मान प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि नारायण लाल साहू ने कहा किहमारे देश में ऐसे महान दानी हुए जो हमारे समाज से हुए,भामाशाह महान ज्ञानी थे ।
समिति के अध्यक्ष मोहनलाल मानिकपन ने कहा कि महान दानवीर भामाशाह से हमें शिक्षा मिलती है कि हमें अपने समाज के लिए सर्वस्व अर्पण कर देना चाहिए ,जो देश,समाज के लिए अर्पित होते है वही महान है।
जयंती में प्रमुख रूप से माणिक राम साहू,कोमल सिंह साहू,संपत साहू,रविशंकर साहू,रामनारायण साहू,दिनेश साहू,पूर्णेंद्र साहू एवम डेरहू राम साहू उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन डॉ.रमेश सोनसायटी ने किया तथा आभार प्रदर्शन श्री रविशंकर साहू ने किए।