*कौन्दकेरा के डाॅ. को राष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में उपलब्धि* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*कौन्दकेरा के डाॅ. को राष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में उपलब्धि*

 *कौन्दकेरा के डाॅ. को राष्ट्रीय खिलाड़ी  के रूप में उपलब्धि*



राजिम

 अखिल भारतीय सिविल सेवा कैरम टूर्नामेंट 2021-22 नई दिल्ली में आयोजित हुआ जिसमें हमारे गरियाबंद जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कौन्दकेरा में पदस्थ नॉन मेडिकल असिस्टेंट डॉक्टर बीआर चक्रधारी ने हाल ही में राज्य स्तरीय कैरम प्रतियोगिता दिल्ली में आयोजित नेशनल कैरम प्रतियोगिता में भाग लेकर संतोषजनक स्थान लाकर गरियाबंद जिला का नाम गौरवान्वित किया ।बता दें कि डॉक्टर बीआर चक्रधारी कोपरा निवासी है इसके सुपुत्र राहुल चक्रधारी भी शतरंज में राज्यस्तर के खिलाड़ी हैं जो वर्तमान में बीटेक कर रहे हैं ।



अपनी इस उपलब्धि पर अपने प्रेरणा स्रोत एवं मार्गदर्शक राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक डॉक्टर श्री मुन्नालाल देवदास जी से आशीर्वाद लेने गए और देवदास जी के माध्यम से उन्हें उनके इस उपलब्धि पर बहुत-बहुत शुभकामनाओं के साथ साथ  मेडल और प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए । इस पुनीत अवसर पर कौन्दकेरा के  अरविंदराव चौहान (ग्राम सभा अध्यक्ष), मुरारी लाल सोनी (प्रधान पाठक) , दुष्यंतकुमार वर्मा (शिक्षक) और शोभा राम साहू (उच्च श्रेणी शिक्षक) आदि मौजूद थे। पिता पुत्र दोनों की इस उपलब्धि पर ग्राम पंचायत कोपरा के जनप्रतिनिधि ,पंच आदि सभी लोगों ने शुभकामनाएं प्रदान की। परिवार में हर्ष का वातावरण है ।वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौन्दकेरा के डॉक्टर और समस्त स्टाफ ने डॉक्टर जी को बधाई शुभकामनाएं प्रदान किए।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads