*जायसवाल निको स्टील प्लांट के जनसुनवाई आज 25 मई को, भारी हंगामा के आसार,झीरम की बरसी के दिन ही जनसुनवाई पर उठ रहे सवाल* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*जायसवाल निको स्टील प्लांट के जनसुनवाई आज 25 मई को, भारी हंगामा के आसार,झीरम की बरसी के दिन ही जनसुनवाई पर उठ रहे सवाल*

 *जायसवाल निको स्टील प्लांट के जनसुनवाई आज  यानी 25 मई को, भारी हंगामा के आसार,झीरम की बरसी के दिन ही जनसुनवाई पर उठ रहे सवाल*



    सुरेन्द्र जैन /धरसीवा

 25 मई  बुधवार आज  झीरम नक्सली हमले में शहीद हुए नेताओ की नवमी बरसी है धरसीवा ने भी इस दिन एक तेज तर्रार नेता को खोया था इस दिन क्षेत्र में जगह जगह लोग शहीदों को याद करते हैं लेकिन इसी दिन क्षेत्र के सबसे बड़े जायसवाल निको स्टील प्लांट के विस्तारीकरण की जनसुनवाई रखी गई है जिसे लेकर लोगो के मन मे सवाल उठने लगे है कि आखिर 25 मई को ही जनसुनवाई क्यों क्या इसलिए कि अधिकांश जनप्रतिनिधि नेता ग्रामीण शहीदों को याद करने में व्यस्त रहें और निको की जनसुनवाई एक तरफा बिना किसी विरोध के सफल हो जाये।



     हालांकि जनसुनवाई बुधवार को है लेकिन एक दिन पहले तक भी आसपास के गांवो में कोई खास प्रचार प्रसार नहीं हुआ है धरसीवा तहसीलदार अजय चंद्रवंशी ने बताया कि पर्यावरण विभाग के अधिकारीयो प्रशासनिक व पुलिस की मौजूदगी में जनसुनवाई कर जनता का पक्ष लिया जाएगा जनसुनवाई धनेली में रखी गई है पर्यावरण विभाग ही पूर्व सूचना और इसका प्रचार प्रसार कराता है ताकि ग्रामीण अधिक से अधिक संख्या में पहुचकर अपना पक्ष रख सकें।

    *5 गांव तक सीमा ढाई दशक में भी कोई उपलब्धि नहीं*

    जायसवाल निको स्टील प्लांट लगभग 1200 एकाड़ कृषि भूमि अधिग्रहण कर स्थापित हुआ था जिसे ढाई दशक हो चुके हैं लेकिन इन ढाई दशक में कंपनी की ओर से कोई खास जनहित के कार्य नहीं कराए गए इस फेक्ट्री की सीमा सांकरा गिरोग धनेली मांढर व सिलतरा तक फैली है

   *जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ कर रही विरोध की तैयारी*



   जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के ब्लाक अध्यक्ष श्री बेदराम साहू ने बताया कि औधोगिक क्षेत्र सिलतरा स्थित निको फैक्टरी जो कि छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा फैक्टरी है,  इस फैक्टरी के प्रबंधन ने ढाई दशक पहले जब फैक्टरी की शुरुआत की थी तब प्रदूषण के डर से सैकड़ों ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया था, उस समय निको जायसवाल के मैनेजमेंट ने ग्रामीणों  से बडे बडे वायदे किये थे,  ग्रामीण इनके वायदों पर भरोसा करके भारी उत्सुकता के साथ इस उम्मीद के साथ विरोध वापस लिए थे, कि अब शतप्रतिशत स्थानीय लोगों को नौकरी मिलेगी , क्षेत्र के गांवो का चहुंमुखी  विकास होगा,  सडक, नाली, पानी, बिजली , तालाब और मुक्तिधामों के सौंदर्यीकरण होंगे लेकिन फैक्टरी खोलने के बाद ग्रामीणों को वायदे के नाम पर केवल धोखा मिला,,   यही कारण है कि आज फिर से जब निको जायसवाल अपने फैक्टरी की विस्तारीकरण हेतु जनसुनवाई करने जा रही है तो आसपास के ग्रामीण बेदराम साहू के नेतृत्व में लामबंद होकर जमकर विरोध करने की तैयारी कर रहे हैं

बेदराम साहू का कहना है कि निको जायसवाल के प्रबंधन चोरी छिपे विस्तारीकरण का प्रस्ताव स्वीकृत कराने जनसुनवाई का नाममात्र औपचारिकता निभाने जा रही है, बताया जा रहा है कि जनसुनवाई करने वाले अधिकारियों से भी मिलीभगत करके और छुटभइया नेताओं को खरीदकर उनका मुंह बंद करा दिया है,, सिलतरा,  सांकरा, धनेली के आक्रोशित ग्रामवासियों ने बताया कि  निको फैक्टरी की दादागिरी से हम ग्रामवासीगण त्रस्त है-  स्थानीय लोगों को नौकरी नही देते,  लेबर एक्ट की खुलेआम  धज्जियां उडाई जाती है , फैक्टरियों के प्रदूषण से ग्रामीणों का हाल- बेहाल है,,  पांच लाख पेड लगाने का दावा भी झूठा है, आसपास के गांवो के विकास में निको जायसवाल की भागीदारी शुन्य है … परेशान ग्रामवासियों के आग्रह पर बेदराम साहू अपने साथियों के साथ आज सुबह 10 बजे जनसुनवाई में जमकर विरोध दर्ज करायेगें।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads