अध्यात्म
अनमोल वचन
आज का सुविचार
आज का सुविचार-चिंतन
आज का सुविचार(चिन्तन)
बुधवार, 25 मई 2022
Edit
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..25-05-2022*..🎋
✍🏻हम भी वही होते हैं, रिश्ते भी वही होते हैं। और रास्ते भी वही होते हैं, बदलता है तो बस समय, एहसास और नजरिया।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻दिशा दिखाने वाला सही मिल जाए तो, दिये का प्रकाश भी सूर्य का काम करता है, वक़्त से बड़ा न्यायाधीश कोई नहीं है, ये जो भी निर्णय करता है सबको मानना ही पड़ता है।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l🇲🇰
🙇🏻♂️मीठे बच्चे, ओ मीठी प्यारी, आत्मन l मैं सर्वोच्च निराकार भगवान, प्रवेश करके आता हूं, ब्रह्मा के तन l अभी मैं डायरेक्ट देता हूं, तुम बच्चों को डायरेक्शन l 🧎🏻♂️
😌उसी प्रमाण करो, अभी तुम बच्चे, हर एक्शन l फिर जीवन बनता जाएगा, संपूर्ण और संपन्न l 21 जन्मों के लिए, आत्मा और तन, मिलेंगे, पवित्र कंचन l दो युगो से, भ्रष्ट मत देता आया तुम्हें, पांच विकारों रूपी रावण l👒
🇲🇰 जिससे सत्य अविनाशी तुम आत्मा, अपने को समझ बैठी, झूठा, विनाशी, तन l फिर दिन प्रतिदिन होता ही गया, तुम आत्माओं का और सारे संसार का पतन l इस कारण से, पतित आत्मा को, 63 जन्म, शरीर मिलता गया, रोगी, गंदा, साधारण l 👍🏻
👨🏻🦲अति दुखी, अशांत, परेशान, होता गया जीवन I अभी इस अंतिम जन्म के, अंतिम समय में, मैं परमात्मा बाप, आकर करता हूं, तुम्हारा संपूर्ण परिवर्तन l अब दिन-रात लगाओ, एक मुझसे ही, सच्ची लगन l 🤴🏻
🌎 हर पल, हर घड़ी, मेरी ही याद में रहो, सदा मगन l दिन रात, सत्य ज्ञान और ज्ञानदाता का ही करो, मनन चिंतन l बाकी और, कुछ भी ना, सोचे मन l🙇🏻♂️
💡 फिर सहज टूट जाएंगे, देह और देह की दुनिया के, सारे बंधन l यह ईश्वरीय जीवन बन जाएगा, सारे विश्व को, पावनता की लाइट माइट देने वाला मधुबन l 😌
🇲🇰फिर मैं बाप भगवन, ले जाऊंगा तुम्हें, अपने घर, अपने वतन l जब पवित्र सतयुगी स्वर्ग बन जाएगा, यह सारा चमन l फिर से आएंगे हम, कंचन, पावन, देवी देवताओं का तन, करके धारण l👒
👨🏻🦲स्वर्ग भूमि, अपने मीठे, प्यारे भारत वतन l फिर 21 जन्म, हमारी सेवा करेंगे, सूर्य, चांद, गगन, धरती, जल और पवन l🦋
🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵
अनमोल वचन :
एक बार आपके पास जो नही हैं, उसकी चिंताओं को छोड दो,तभी आपके पास जो है, उसका आनंद ले सकोगे।
🙏ओम् शान्ति 🙏
💐आपका दिन शुभ हो 💐
🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*25 मई:-*_ कामनाये दुःख को और दुवाए सुख को आमंत्रित करती है, इसलिए जी भर के दुवाए देते चलो।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🙏 *ॐ शांति* 🙏
हम सोचते हैं कि हमने तो बहुत अच्छा *बोला* , बहुत अच्छा *किया* , फिर भी उन्होंने हमारे साथ अच्छा नहीं किया। तो जरा आप अपने आप से पूँछिये क्या आपने उनके बारे में *अच्छा* सोचा? जब तक आप किसी के बारे में अच्छी सोच नहीं रखते, आपके संबंध *मधुर* नहीं हो सकते।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
याद🙇🏻♀🙇🏻 रखें ये 1⃣0⃣ बातें जब आप🤦🏻♀🤦🏻♂ उदास और निराशा हो तो !!
.1⃣. वक्त सारे घाव भर देता है। हर चीज को वक्त (Time) दिजिये।
2⃣. जीवन सुलझा होता है इसे उलझाएं नहीं, हर काम को एक एक करके करो।
3⃣. कुछ भी उतना बुरा (Bad) नहीं है जितना कि दिखता है, इसलिए बूरा सोचना बंद करें।
4⃣. मौके हर जगह हैं बस आप उन्हे ढूंढो (Search)।
5⃣. अगर आपको अपने बारे में कुछ पसंद नहीं है तो
उसे आप कभी भी बदल सकते हैं।
6⃣. असफलताएं और गलतियां आशीर्वाद और वरदान हैं,
यह जितने मिले उतना अच्छा है।
7⃣. जाने दो यारों वाला ऐटिट्यूड (Attitude) अपनाएं, आप हमेशा खुश रहेंगे।
8⃣. ये पूरी सृष्टि हमेशा आपके पक्ष में (Favour) काम करती है न की विरोध में ऐसा सोचोगे तभी आगे बढ़ोगे।
9⃣. हर अगला दिन आपके लिए नयी उम्मीदों का भण्डार लेकर आता है, और फिर से डटकर हिम्मत और मेहनत से अपना काम करो।
1⃣0⃣. दुनिया🌍 में अच्छे👭🏻👬🏻👫🏻👨👩👧👦👌🏻 लोगों की कमी नहीं है, जो आपकी मदद कर सकते हैं और आपको प्रेरित कर सकते हैं। बस कौन अच्छा है यह हमें देखना है।
🦚🎈🦚🎈🦚🎈🦚🎈🦚
अनमोल वचन:
ईश्वर कहते हैं:- मेरे बच्चों,, कोई कितना भी झूठा या कपटी हो आप तब भी उससे ठीक व्यवहार करो क्योंकि बीमार को देख कर खुद को बीमार कर लेना कहां की समझदारी है ??
🙏ओम् शांति🙏
💐आपका दिन शुभ हो💐
🦚🎈🦚🎈🦚🎈🦚🎈🦚
Previous article
Next article