धूमधाम से मनाया गया महापौर एजाज ढेबर का 47वाँ जन्मदिन…गरियाबंद ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ने केक कटवा कर दी बधाई - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

धूमधाम से मनाया गया महापौर एजाज ढेबर का 47वाँ जन्मदिन…गरियाबंद ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ने केक कटवा कर दी बधाई

 धूमधाम से मनाया गया महापौर एजाज ढेबर का 47वाँ जन्मदिन…गरियाबंद ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ने केक कटवा कर दी बधाई



गरियाबंद

महापौर एजाज ढेबर के जन्मदिन के मौके पर रविवार को नगर के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. महापौर निवास पर काफी संख्या में नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, पार्षदों, अधिकारियों, शुभचिंतकों और कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर महापौर ढेबर के जन्मदिन की बधाईयां दी.


इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष आबिद ढेबर के साथ जनप्रतिनिधियों और गरियाबंद नपा के पार्षद रितिक सिन्हा ने महापौर ढेबर को उनके 47वे जन्मदिनके अवसर पर केक कटवाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की.


ढोल नगाड़े की थाप पर नाचते हुए लोग और चारों तरफ बधाई व नारेबाजी का शोर, यह नजारा था महापौर कैम्प कार्यालय, फ़ायर ब्रिगेड चौक पर महापौर एजाज ढेबर वे जन्म दिवस के उपलक्ष्य में रायपुर में शहर के कोने-कोने से समर्थक बधाई देने के लिए पहुंच रहे थे। सुबह 8 बजे से ही महापौर के निवास के बाहर ढोल नगाड़े के साथ समर्थक एकत्रित हो गए और नाचने गाने लगे। लोग अपने साथ केक और उपहार व भेंट लेकर आए थे। महापौर को जन्मदिन की बधाई देने वालों में तमाम सामाजिक-धार्मिक एवं व्यापारिक संगठन, सभी दल के पार्षद, नगर निगम व जलकल के अधिकारी, राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के अलावा बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों से आये आम जन भी शामिल रहे।


इस अवसर पर महापौर को बधाई देने ये रहे उपस्थित पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आबिद ढेबर वार्ड नंबर 15 पार्षद ऋतिक सिन्हा,निरंजन प्रधान,अवनीश तिवारी,अफरोज मेमन बाबू भोसले प्रांजल ठाकुर योगेश देवांगन मनीष ध्रुव,अहसन मेमन,शफीक खान,भोला सिन्हा,पुनीत नेताम, प्रशांत राठौर, यमन ठाकुर,लोकेश सिन्हा,दनेंद्र चौहान,संतोष ध्रुव,यशवंत निर्मलकर,दीपक निषाद ,राजू निषाद, चीनू ठकुर ,संतोष सिन्हा,चंदन तारक, विनीत देवांगन शुभम पांडे आयुष कन्नोजे आयुष राजपूत गिरीश रात्रे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads