गोबरा नवापारा के ब्रह्माकुमारीज के " सुखधाम " गीता पाठशाला द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर परियोजना के अंतर्गत *सफल करो सफलता पाओ" के तहत दानवीर दाताओं का सम्मान - सत्कार समारोह - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

गोबरा नवापारा के ब्रह्माकुमारीज के " सुखधाम " गीता पाठशाला द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर परियोजना के अंतर्गत *सफल करो सफलता पाओ" के तहत दानवीर दाताओं का सम्मान - सत्कार समारोह

 गोबरा नवापारा के ब्रह्माकुमारीज के " सुखधाम " गीता पाठशाला द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर परियोजना के अंतर्गत *सफल करो सफलता पाओ" के तहत दानवीर दाताओं का सम्मान - सत्कार समारोह




नवापारा(राजिम)

 गोबरा नवापारा के ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय " सुखधाम " गीता पाठशाला द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर परियोजना के अंतर्गत *सफल करो सफलता पाओ" के तहत ब्रह्माकुमारीज के मुख्यालय माउंट आबू(राजस्थान)भेजने के लियेनगर के गणमान्य नागरिकों एवं राईस मिलर्स द्वारा श्री सुदामा मिसल एक मुट्ठी चाँवल देकर भविष्य में महलों वाला स्टेटस प्राप्त करने वाले दानवीर दाताओं का *सम्मान - सत्कार* , 5 मई 2022 गुरुवार  सायं 5.00 बजे,नगर के श्री पूज्य सिन्धी गुरुनानक दरबार गंज रोड , नवापारा  में किया जायेगा । साथ ही इस आयोजन के तहत  ब्रह्माकुमारिय मुख्यालय व जोनल इंचार्ज के वरिष्ठ भाई बहनों का वीडियो कांफ्रेंसिग के द्वारा आशीष बचन व ब्रह्माकुमारिय बहनो द्वारा दिव्य उद्बोधन होगा। साथ ही कार्यक्रम का यूट्यूब के माध्यम से सीधा प्रसारण भी दिखाया जाएगा।


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads