अध्यात्म
अनमोल वचन
आज का सुविचार
आज का सुविचार(चिन्तन)
बुधवार, 4 मई 2022
Edit
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..04-05-2022*..🎋
✍🏻कठिनाइयां जब आती हैं तो कष्ट देती हैं, पर जब जाती हैं, तो आत्मबल का ऐसा उत्तम उपहार दे जाती है, जो उन कष्टों दुःखों की तुलना में हजारों गुना मूल्यवान होता है।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻परेशानियों से भागना आसान होता है हर मुश्किल ज़िन्दगी में एक इम्तिहान होता है हिम्मत हारने वाले को कुछ नहीं मिलता ज़िंदगी में, मुश्किलों से लड़ने वाले के क़दमों में ही तो जहाँ होता है।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l 🇲🇰
🤓मीठे बच्चे संसार का सबसे बड़े ते बड़ा युद्ध है, सर्व कर्मेंद्रिय जीत बनना l जिन कर्मेंद्रियों की, दो युगो से गुलामी, करता आया है जमाना l ♋
🙇🏻♂️उन कर्म इंद्रियों को, अपने वश में करना l स्वराज्य का, मालिक बनकर रहना l इससे ही, विश्व विजेता बनना l इसके लिए, सबसे पहले जरूरी है, पवित्रता का, स्व धर्म पालन करना l 🕯️
🦚फिर होगी, हर शक्ति, हर गुण की धारणा l निरंतर ईश्वरीय शिक्षाओ पर, चलते रहना l देह भान और अभिमान को, मिटाते जाना l 🖊️
✡️अपने शक्ति स्वरूप में ही, स्थित होना l फिर मुश्किल नहीं है, बाप की याद में रहना l मुश्किल होगा, उनसे अलग होना l फिर सहज होता जाएगा, देह और देहधारीयो को भूलना l😇
🧎🏻♂️ ईश्वरीय याद और सेवा अर्थ ही है, यह अंतिम जन्म अपना l स्वयं ईश्वर ही कर रहा है, हमारी पालना l ऐसा भाग्य, फिर किसी भी जन्म में, नहीं है मिलना l मीठे बाबा की याद से ही, उनको अपना बनाना l ❤🔥
☢️फिर सहज है, धर्मराज की सजा सजाओ से, मुक्त रहना l हर कर्मभोग पर, विजय पाना l कर्मातित बनकर, घर लौटना l फिर से सृष्टि में आकर, सारे विश्व पर, राज्य करना l🌎
💦💦💦💦💦💦💦💦💦
*भावना के बदले भावना चाहिए, लेकिन कर्तव्य के बदले कुछ नहीं चाहिए। कर्तव्य तो निःस्वार्थ भावना से किए जाते हैं। छोटी-सी भूल सदियों की सजा बन जाती है, इसलिए हमें जीवन सही और व्यवस्थित तरीके से जीना चाहिए।*
*जिन माँ-बाप ने हमें खून दिया उन्हें बुढ़ापे में खून के आँसू बहाने पर मजबूर करना कायरता है। जिन्होंने अपने खून से हमे बड़ा किया उनके लिए खून बहा देना मानवता है। जबकि असहाय जीवों का खून बहा देना हिंसा और अमानवीयता है।*
*भगवान राम ने कर्तव्य की खातिर सौतेली माँ के वचनों को स्वीकार कर लिया, क्या आप भी इतने कर्तव्यनिष्ठ होकर अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। अगर नहीं तो आपका जीवन सार्थक नहीं है। श्रवण कुमार अपने पुत्र होने का कर्तव्य बगैर किसी तर्क के निभाता है। कर्तव्य के पालन में तर्क नहीं समर्पण की जरूरत पड़ती है।*
ॐ शान्ति
💦💦💦💦💦💦💦💦💦
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
*ध्यान रहे की निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को ना छोड़ना..*
*क्योंकि लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालो की राय बदल जाती है...*
OM shanti
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
*सेवा सभी की करना मगर आशा किसी से भी ना रखना क्योंकि सेवा का वास्तविक मूल्य भगवान् ही दे सकते हैं इंसान नहीं। जगत से अपेक्षा रखकर कोई सेवा की गई है तो वो एक ना एक दिन निराशा का कारण जरूर बनेगी। इसलिए अच्छा यही है अपेक्षा रहित होकर सेवा की जाए।*
*अगर सेवा का मूल्य ये दुनिया अदा कर दे, तो समझ जाना वो सेवा नहीं हो सकती। सेवा कोई वस्तु थोड़ी है जिसे खरीदा-बेचा जा सके। सेवा पुण्य कमाने का साधन है प्रसिद्धि नहीं।*
*दुनिया की नजरों में सम्मानित होना बड़ी बात नहीं। गोविन्द की नजरों में सम्मानित होना बड़ी बात है। सुदामा के जीवन की सेवा-समर्पण का इससे ज्यादा और श्रेष्ठ फल क्या होता, दुनिया जिन ठाकुर के लिए दौड़ती है वो उनके लिए दौड़े। प्रभु के हाथों से एक ना एक दिन सेवा का फल जरूर मिलेगा।*
ओम शान्ति
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
🎈🦚🎈🦚🎈🦚🎈🦚🎈
अनमोल वचन :
*भावनाओं को समझने वाला एक अनपढ़ आदमी....*
*दुनिया के सबसे पढ़े-लिखे आदमी से अच्छा होता है....!!!!*
*"चर्चा" और "आरोप"*
*यह दो बातें,*
*सिर्फ सफल व्यक्ति के भाग्य में होती है*
🙏ओम् शांति🙏
💐आपका दिन शुभ हो 💐
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*04 मई:-*_ नदी जहा से निकलती वहा हरा भरा करती, हमारा जीवन भी नदी जैसा हो, हरियाली लानेवाला।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🎈 🦚🎈🦚🎈🦚🎈🦚🎈
🙏 *ॐ शांति* 🙏
जीवन में सब कुछ अस्थाई है, अगर सब कुछ *अच्छा* चल रहा है तो उसका *आनन्द* लें, क्योंकि वो हमेशा रहने वाला नहीं है और यदि कुछ *बुरा* चल रहा है... तो *चिंता* न करें, क्योंकि वो भी हमेशा के लिये रहने वाला नहीं है।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
Previous article
Next article